साइकिल का प्रयोग पर्यावारण संतुलन में सहायक: मो. आरिफ

सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर साइक्लिंग अभियान दल का हुआ भव्‍य स्‍वागत

पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए  राइड ग्रीन, ब्रीद क्लीन के संदेश के साथ दल पहुंचा बागडोगरा

आकाश शुक्‍ल, सिलीगुड़ी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए राइड ग्रीन, ब्रीद क्लीन के संदेश के साथ अखिल भारतीय रिले साइक्लिंग अभियान शुरू किया है। वह अभियान 18 फरवरी को कोलकाता हवाई अड्डे से शुरू हुआ है और 1,200 किमी की दूरी तय करते हुए दुर्गापुर, रांची, देवघर जैसे शाहरों से होकर गुजरेगा।  इसका समापन शनिवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर पर संपन्‍न हुआ। इस दौरान 15 साइकिलिस्ट का स्‍वागत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक मो. आरिफ ने खादा पहनाकर व पुष्‍प गुच्‍छ देकर किया। इस दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौजूद थे।

देश के विभिन्न हिस्सों से आए 15 साइकिलिस्ट की यात्रा जब देवघर से हुई  तो ये प्रतिभागी प्रतिदिन 75 से 120 किमी की दूरी तय कर रहे हैं और लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ हवा के महत्व के बारे में बताकर जागरूक कर रहे हैं। बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए देवघर एयरपोर्ट के निदेशक रमनदीप सिंह सैनी ने देवघर में आए सभी साइकिलिस्टों का स्वागत किया और उनसे बातचीत करके उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने साइकिल चलाने को एक स्वस्थ और टिकाऊ परिकान साधन के रूप में अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे प्रदूषण कम किया जा सके। बागडोगरा में पत्रकारों से बात करते हुए नवेंद्र प्रियम ने कहा कि अभियान सिर्फ साइकिलिंग का नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है। यदि हम परिवहन के लिए साइकिल का अधिक उपयोग करें, तो हम स्वच्छ हवा और स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में बड़ा कदम उठा सकते हैं।

स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने इस पहल में गहरी रुचि दिखायी, वहीं कई बच्चों ने दैनिक जीवन में साइकिल का अधिक उपयोग करने की शपथ ली। मीडिया से बातचीत के दौरान टीम लीडर अभीक दे एवं पवन कुमार मीणा ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के निर्देशन में यह 16 सदस्यीय दल साइकिल यात्रा श्राइड ग्रीन ब्रीद क्लिनर मिशन के तहत चलाई जा रही है। 17 फरवरी को कलकत्ता एयरपोर्ट से इस यात्रा का प्रारंभ हुआ और 22 फरवरी को दुगापुर होते हुए 26 फरवरी को उनका यह साइकिल दल सिल्ली पहुंचा। कलकत्ता से ये दल रांची, देवघर होते 1260 किमी रास्ते का सफर साइकिल से यात्रा करते हुए 8 मार्च को बागडोगरा पहुंच कर यात्रा समापन किया गया। इस दौरान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक मो. आरिफ ने कहा कि एक तरफ जहां स्‍वास्‍थ्‍य के लिए साइकिल चलाने से शरीर को अनेक लाभ मिलते हैं, वहीं दूसरी ओर अधिक साइकिल से प्रयोग से पर्यावारण संतुलन को दुरूस्‍त करने में सहायक होगा।  

रोजना 60 से 80 किलोमीटर की होती थी यात्रा

प्रतिदिन 60 से 80 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं। बीच बीच में सड़क किनारे मिलने वाले स्कूलों में बच्चों को, स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते जा रहे हैं। प्लास्टिक व कार्बन उत्सर्जनमुक्त ग्रीन क्लीन वातावरण बनाने को लेकर संदेश दे रहे हैं। इस दल में भारत के विभिन्न एयरपोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी इस पर्यावरण संरक्षण संदेश देने वाली साइकिल यात्रा में प्रतिभागी हैं। इन दल में अभीक दे, सागर आहुजा, शुकृती बंसल, तारक हेला, प्रदीप कुमार, निरज, भुपती, अजमल खान, गुंडा शरण, बसंत कुमार पान, सगीर आलम, गौरव कुमार, सुमन नाथ, पवन कुमार मिना, एस सी चौहान, रुपेंद्र धोंधीभाव देवकर आदि साइकलिस्ट शामिल हैं।