भूटान, बंगलादेश, नेपाल और चीन के कस्टम लैंड पर पहुंचेगें बाईक सवारों का दल
चार अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर कस्टम की जानकारी देने निकला बाईक सवारों का दल
पवन शुक्ल, सिलीगुड़ी
पहली पर भारत सरकार के कस्टम विभाग ने लैंड कस्टम से लोगों को रूबरू कराने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। खासकर कोलकाता के डिविजन में इस तरह के कई कार्यक्रम हुए हैं। हालांकि चार अंर्तराष्ट्रीय सीमा भूटान, बंगलादेश, नेपाल और चीन की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। इसलिए अपने बाईक सवार चालकों के साथ इस कार्यक्रम की शुरूआत अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत के मित्र राष्ट्र भूटान की सीमा से शुरू किया गया है। उक्त बातें गार्डियंस ऑफ गेटवेज बाइक अभियान का नेतत्व कर रहे , सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल प्रधान आयुक्त विनायक आज़ाद ने कही।
उन्होंने बताया कि कस्टम विभाग ने पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। करीब 500 किमी तक चलने वाली इस बाईक रैला का शुभारंभ भारत-भूटान की पसाका से शुरू किया गया। इस रैली को हरी झंडी काउंसलेट जनरल जी अजीत कुमार से झंडी दिखाकर रवाना किया। कस्टम के प्रधान आयुक्त विनायक आज़ाद ने बताया कि सुबह करीब 8-30 जयगांव से यह सफर शुरू हुआ है। अभी हम लोग एक छोटे से कार्यक्रम के बाद भारत-बाग्लादेश की फूलबाड़ी आईसीपी से रवाना होकर मित्र राष्ट्र नेपाल की सीमा पानीटंक पहुंचेंग। इसके बाद वापसी आकर सिलगीड़ी विश्राम के बाद रविवार को भारत-चीन सीमा नाथुला सीमा के लिए अपने अपने कस्टम लैंड के लिए रवाना होगें। हलांकि यह यात्रा हम लोगों की पुराने सिल्क रूट से जायेगी।
“गार्डियंस ऑफ गेटवेज” बाइक अभियान यह हैं शामिल
बाइक अभियान का नेतत्व प्रधान आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल के विनायक आज़ाद कर रहे हैं। इनके साथ अतिरिक्त आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल धर्म राज, अतिरिक्त आयुक्त, सीमा शुल्क (हवाई अड्डा), पश्चिम बंगाल, नितिन चंद नेगी, अधीक्षक, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल काजल कुमार बर्मन, अधीक्षक, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल मुकेश तिर्की, निरीक्षक, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल देबनाथ डे, निरीक्षक, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल, राहुल गौतम निरीक्षक, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल, अंकित भटेजा, निरीक्षक, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल राहुल सिंघा, और निरीक्षक, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल आदित्य मुखर्जी शामिल हैं।
लंबे सफर का बड़े अधिकारी ने संभाली कामान
गार्डियंस ऑफ गेटवेज बाइक अभियान में यह देखने को मिला कि प्रधान आयुक्त जैसे अधिकारी ने इतनी लंबी बाईक यात्रा की कामन संभाली हो। हालांकि अक्सर देखने को मिलता है अधिकारी झंड़ी दिखाकर टीम को रवाना करते हैं। हालांकि इस टीम में अधिकतर बाईक सवार आयुक्तस्तर के अधिकारी हैं।
फूलबाड़ी में हुआ भव्य स्वागत
गार्डियंस ऑफ गेटवेज बाइक अभियान दल भारत-बंगलादेश की सीमा फूलबाड़ी पहुंचा तो उनका भव्य स्वागत फूलबाड़ी कस्टम की प्रभारी असिस्टेंट कमिश्नर टी ओ शेरपा ने किया। असिस्टेंट कमिश्नर टी ओ शेरपा ने चालक दल को खादा पहनाकर स्वागत किया और इस अवसर पर प्रधान आयुक्त विनायक आजाद उपस्थित बच्चों को गिफ्ट दिया। इसके साथ महिलाओं को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
चंगराबांधा एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत
गार्डियंस ऑफ गेटवेज बाइक अभियान दल भारत-बंगलादेश की सीमा फूलबाड़ी पहुंचा तो टीम के स्वागत के लिए चंगराबांधा एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार कानू, चंगराबांधा कस्टम क्लीयंरिंग एजेंट एसोसिएशन के विकास कुमार के साथ में संजय चौरसिया, तापस दासगुप्ता और बाप्पा घोष मौजूद थे। चंगराबांधा एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार कानू ने प्रधान आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारक), पश्चिम बंगाल के विनायक आज़ाद से सीमा की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया। वहीं प्रधान आयुक्त विनायक आज़ाद ने उनकी समस्याओं के समाधान को पूरा करने का आश्वासन दिया। हालांकि प्रधान आयुक्त विनायक आज़ाद ने कहा कि अगले माह में चंगराबांधा में एक बैठक कर आपकी समस्याओं को सुलझाया जायेगा।