आबकारी ने जब्‍त किया 8 लाख 85 हजार विदेशी शराब

होली को लेकर शराब की होने वाली तस्‍करी पर विभाग की है पैनी नजर

एनई न्‍यूज भारत, अलीपुरदुआर

जलपाईगुड़ी डिविजन के आबकारी विभाग की अलीपुरदुआर की आबकारी विभाग की टीम बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लाख 85 हजार मूल्‍य की नॉन ड्यूटी पेड (एनडीपी) शराब जब्‍त किया है। मिली जानकारी के अनुसार अलीपुरदुआर के आबकारी विभाग की टीम एक एनडीपी शराब के तस्‍करी की सूचना मिली। उसी सूचना के आधार पर, डीईसी, बीरपारा की देखरेख में एक टीम बनाई गई जिसमें बीरपारा सर्कल और बीरपारा आरपीयू के कांस्टेबल और अधिकारी शामिल थे। फालाकाटा थाना के अंतर्गत डांगापारा, दलगांव बस्ती क्षेत्र में एक आवासीय घर पर छापा मारा गया।आबकारी विभाग की टीम ने जब घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में एनडीपी शराब जब्‍त किया गया।

आबकारी विभाग की टीम को भूटान व्हिस्की ब्रांड की गैर शुल्क भुगतान वाली विदेशी शराब की 35 315.0 लीटर बरामद हुआ। जबकि डीआरयूके 11000 बीयर ब्रांड की गैर शुल्क भुगतान वाली बीयर शराब की 25 पेटी 195.0 लीटर जब्‍त किया गया। इस दौरान कुल जब्ती 315.0 लीटर, एनडीपी बीयर 195 लीटर बरामद हुआ। जब्त किए गए मादक पदार्थों का कुल मूल्यांकन रु. 8,85,000 बताया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम को घर से घर का बिजली मीटर कार्ड भी बरामद किया गया। उपर्युक्त सभी वस्तुओं को जब्त कर लिया गया और आबकारी हिरासत में ले लिया गया तथा तलाशी और जब्ती की पूरी प्रक्रिया ए/वी मोड (बीएनएसएस की धारा 105,23) के तहत दर्ज की गई। मामले की जांच चल रही है।

होली को लेकर अलर्ट मोड में विभाग:विभाग: उगेन शेवांग

अलीपुरदुआर के आबकारी विभाग के प्रभारी उगेन शेवांग ने बताया कि होली को लेकर टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। इसलिए टीम की पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह से शराब की तस्‍करी ना हो सके।