8वीं वाहिनी एसएसबी संदीक्षा परिवार ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
सशस्त्र सीमा बल खपरैल के 8वीं वाहिनीं के परिसर में संदीक्षा परिवार द्वारा “अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
8वीं वाहिनी संदीक्षा अध्यक्ष श्रीमती स्वेता गुप्ता द्वारा महिला की महत्व के बारे मे संदीक्षा सदस्यों को जागरूक व महिलाओ को आगें बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने सदस्यों से अपील की, पुरुष व महिला के बीच भेद– भाव न करे और महिलाओ को समान अवसर दे। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण विषय पर भाषण व लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके अलावा नृत्य व म्यूजिकल चेयर जैसे सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में सफल सभी प्रतिभागियों को संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती श्वेता गुप्ता द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही उन्होंने सभी संदीक्षा सदस्यों को यह संदेश दिया कि अपने बच्चों के बीच लिंग भेद न करे साथ ही आप सभी लोग अपने आप को किसी न किसी कार्य में कुशल बनाए।
इसके अलावा उन्होंने सभी संदीक्षा सदस्यों से अपने दैनिक जीवन के आहार में मिलेट्स को शामिल करने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान कुल 59 संदीक्षा सदस्य व 65बच्चों उपस्थित रहे।