महिला के पास से 103.090 ग्राम सोना बरामद, गिरफ्तार

बंगलादेश से कोलकाता इलाज कराने जा रही थी महिला, असली सोने का बनवाया था कंगन  

बीएसएफ की पैनी नजर, बांग्लादेशी महिला तस्कर 8.82 लाख रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार

एनई न्‍यूज भारत उत्तर 24 परगना

 बीएसफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के अन्तर्गत भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ICP पेट्रापोल पर तैनात 145 वीं वाहिनीं के सतर्क जवानों ने एक बांग्लादेशी महिला तस्कर को अवैध रूप से सोना ले जाते हुए गिरफ्तार किया। जब्त सोने का कुल वजन 103.090 ग्राम है और अनुमानित कीमत 8,82,966 लाख है। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर 24 परगना की भारत बांग्लादेश अंतराष्ट्रीय सीमा पर ICP पेट्रापोल पर तैनात 145 वीं वाहिनीं के जवानों ने बांग्लादेश से भारत में आने वाले यात्रियों की नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध महिला को जाँच के लिए रोका। मेटल डिटेक्टर से जांच करने पर उसके दोनों हाथो की कलाइयों में धातु होने का संदेह हुआ। जब उसकी तलाशी ली गई तो पता चला कि उसने दोनों हाथों में 3 सोने की चूड़ियां पहन रखी हैं। पूछताछ के दौरान महिला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई और न ही सोने से संबंधित कोई कागजात दिखा सकी। इसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि ये सोने की चूड़ियां उसे उसके पति ने गिफ्ट में दी थीं। लेकिन सोने की चूड़ियों की शुद्धता की जांच करने पर पता चला कि उनमें 99.76% शुद्ध सोना है, जो आमतौर पर आभूषणों में उपयोग नहीं किया जाता है। जब्त सोने का कुल वजन 103.090 ग्राम है और अनुमानित कीमत  8,82,966 लाख है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि गिरफ्तार महिला तस्कर बांग्लादेश के कोमिल्ला जिले की रहने वाली है और अपने इलाज के बहाने कोलकाता आ रही थी। हालांकि, बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी और सतर्कता के कारण महिला की तस्करी की कोशिश नाकाम रही और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार की गई महिला तस्कर को जब्त किये सोने के साथ आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया है।  बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी, ने इस घटना की सराहना करते हुए कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवान सीमा पर तस्करी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्षम व प्रतिबद्ध है। उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के माध्यम से दें। पुख्ता सूचना देने पर उचित इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।