बीएसएफ ने सीमा पर बढ़ाई चौकसी, 19 बंगलादेशी दबोचे गए

त्रिपुरा को "ड्रग-मुक्त समाज" के लक्ष्य में योगदान के लिए बीएसएफ प्रतिबद्ध

एनई न्यू ज भारत, अगरतला

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) त्रिपुरा फ्रंटियर की बटालियनों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। जिसके कारण सीमापार से होने वाली अवैध गतिविधियों पर लगाम कसी गई है। इसी क्रम में बीएसएफ के जवानों ने 4 और 5 मार्च 2025 को घुसपैठ कर भारत में घुसने और सीमा पार तस्करी के कई प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। इस अभियानों के दौरान बीएसएफ ने त्रिपुरा के विभिन्न स्थानों से उन्नीस (19) बांग्लादेशी और एक भारतीय दलाल सहित तीन (03) भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

यह अभियान थाना सोनामुरा के अंतर्गत कुल्लुबारी, थाना आमटोली के अंतर्गत जॉयनगर, थाना एयरपोर्ट के अंतर्गत लकमुरा, खोवाई के अंतर्गत रेलवे स्टेशन तेलियामुरा, थाना धर्मनगर के अंतर्गत मालाकारबस्ती और उत्तरी त्रिपुरा के अंतर्गत रेलवे स्टेशन चुराईबारी पर चलाया गया। इसके अतिरिक्त बीएसएफ ने 17 लाख और 63,000 बीडी टका मूल्य की बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ, चावल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी और अन्य अपराधों को रोकने तथा समकक्षों के साथ बेहतर समन्वय के लिए, बीएसएफ ने 29 समन्वित गश्ती अभियान चलाए हैं तथा विभिन्न स्तरों पर बीजीबी के साथ कई सीमा समन्वय बैठकें आयोजित की हैं। सीमा सुरक्षा बल न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। बल्कि "ड्रग-मुक्त समाज" के लक्ष्य में योगदान देने के लिए भी प्रतिबद्ध है।