पारिवारकि कलह में शादी से 2 माह पहले युवक ने लगाई फांसी, मौत

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलटिन पुलिस के न्‍यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्वधनतला के जयनगर कॉलोनी में 28 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ है। वहीं दूसरी ओर दो महीने के बाद युवक शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पूर्व वह आत्‍महत्‍या कर लिया। घटना की सूचाना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए उत्‍तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्‍पताल भेज दिया। वहीं मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वॉट्सअप ग्रुप से जुड़े:

https://whatsapp.com/channel/0029Vas9NJo8KMqs7PojPb2F

स्‍थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती सिलीगुड़ी के बाबूपाड़ा इलाके में एक कपड़े की दुकान में काम करता था। वहीं दूसरी ओर उसने फूलबाड़ी की एक युवती से रजिस्ट्री मैरिज की थी। स्‍थानीय लोगों के अनुसार उसकी शादी आगामी बैसाख महीने में होने वाली थी। मिथुन चक्रवर्ती सोमवार की रात मिथुन काम से लौटा और अपने कमरे में सोने चला गया था। मंगलवार की सुबह परिवार के लोगों ने उसे फंदे से लटकता देखा। स्‍थानीय लोगों की माने तो यह घटना पारिवारिक अशांति के कारण हुई होगी।