सरकारी क्वार्टर से लापता हुआ बीएसएफ जवान

• 33 वर्षीय बीएसएफ कांस्टेबल हिमांशु कुमार क्वार्टर से हुआ लापता 

• बिहार के नवादा का निवासी परिवार ने चिंता का माहौल

वॉट्सअप ग्रुप से जुड़े:   https://whatsapp.com/channel/0029Vas9NJo8KMqs7PojPb2F

एनई न्यूज भारत,किशनगंज

बिहार नवादा के रहने वाला बीएसएफ जवान हिमांशु जो अपने परिवार के साथ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ क्वार्टर में रहते थे। अधिकारीयों ने बताया कि हिमांशु की खोजबीन की जारी है लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज के खगरा सेक्टर मुख्यालय में तैनात 33 वर्षीय बीएसएफ जवान हिमांशु जो शनिवार 1 मार्च से लापता है। बीएसएफ अधिकारियों ने रविवार देर शाम नज़दीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है,बीएसएफ जवान की तलाश जारी है। कांस्टेबल की पत्नी रीना कुमारी ने बताया कि उसके पति हिमांशु कुमार शनिवार रात करीब 10.30 बजे बिना कुछ बताए अपने क्वार्टर से चले गए और वापस नहीं आए। हिमांशु से कोई संपर्क भी नहीं हो रहा है।

सूत्रों की माने तो बीएसएफ के जवानों ने हिमांशु की तलाश के लिए अभियान चलाया, लेकिन उसका ख़बर नहीं मिला। इसके बाद हार मान के पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लापता जवान बीएसएफ में जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल के पद पर तैनात था और वह शनिवार से बिना छुट्टी के गायब था। स्टेशन हाउस ऑफिसर अभिषेक कुमार रंजन ने बीएसएफ जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और तलाशी के लिए छापेमारी जारी है।

हिमांशु कुमार बिहार के नवादा का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ बीएसएफ क्वार्टर में रहता था। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि हिमांशु की तलाश जारी है लेकिन अभी तक उसका कोई खबर नहीं मिला है। हिमांशु की पत्नी ने बताया कि सभी रिश्तेदारों से भी पता कर लिया कहीं भी नहीं है। सितंबर 2023 में कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर से रहस्यमयी हालत में लापता हुए बीएसएफ कांस्टेबल अमित पासवान गायब हो गया था। तीन दिन बाद बिहार के नालंदा में उसके पैतृक गांव में से उसे पाया गया। हिमांशु के गायब हो जाने से उसके परिवार के लोग बेहाल हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उसे सही सलामत पकड़ लिया जाएगा। बिहार पुलिस हिमांशु तलाश में छापेमारी कर रही है।