• ध्वजारोहण कर रक्तदान शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
• कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया
वीडियो देखें:
https://www.facebook.com/share/v/15wNVRnFC1/
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में 77वें अणुव्रत स्थापना दिवस के अवसर पर तेरापंथ भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरिंदम राय और नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे, जबकि मुख्य वक्ता श्रीमान कमल किशोर पुगलिया ने अणुव्रत आंदोलन के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम की शुभारंभ गुरुकुल स्कूल के छात्रों द्वारा अणुव्रत गीत के साथ मंगलाचरण प्रस्तुति किया गया। आलार सहिता का वाचन अजय नौलखा द्वारा दिया गया, इसके बाद अणुव्रत समिति की अध्यक्ष डिंपल बोथरा ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। वक्ताओं ने वर्तमान विश्व में बढ़ती हिंसा, युद्ध और भय के माहौल पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अणुव्रत आंदोलन के छोटे-छोटे नियमों को अपनाकर विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक युगपुरुष आचार्य श्री तुलसी ने देश की आजादी के कुछ समय बाद राजस्थान के सरदारशहर से इस आंदोलन की शुरुआत की थी। उन्होंने परिवार, समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए जो संदेश दिए, वे आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
वॉट्सअप ग्रुप से जुड़े:
https://whatsapp.com/channel/0029Vas9NJo8KMqs7PojPb2F
मुख्य वक्ता कमल किशोर पुगलिया ने कहा कि अणुव्रत केवल एक धार्मिक आंदोलन नहीं, बल्कि नैतिक और चारित्रिक विकास का आंदोलन है। इसके ग्यारह छोटे नियमों के साथ वर्गीय नियमों को भी अपनाने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन, चतुर्थ तल्ला में हुआ जिसमें रतदान शिविर समाज सेवा के प्रति समर्पित एक विशेष शिविर का आयोजन लायस कल्ब ऑफ सिलिगुडी 322F द्वारा गया। स्कूल प्राचार्यों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को उनके सामाजिक योगदान हेतु सम्मानित किया गया । अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया गया । सभी उपस्थितजनों को अणुव्रत आचार संहिता भेंट की गई। कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मण्डल , तेरापंथ युवक परिषद , TPF , जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट उपस्थित थे । जीवन विज्ञान से पूजा दूगड़ ने स्कूल में जीवन विज्ञान लागू करने एवं उसके बारे में जानकारी दिया। एस्ट्रो प्रवीना बंसल ने ACC प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साजा किया । कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले सदस्य में मंच का संचाल मदन संचेती द्वारा किया गया,अध्यक्ष डिंपल बोथरा संयोजक समेत राजीव गोठी एवं राकेश बैद शामिल हुए
इस अवसर पर अणुव्रत कार्यकर्ताओं को आचार्य तुलसी के स्वप्नों को साकार करने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजन में समाजसेवी, शिक्षाविद्, पत्रकार और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आभार ज्ञापन राजीव गोठी द्वारा सम्पूर्ण जानकारी दी गई।