• मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी प्रभाग के स्कूल सहायक निरीक्षक अरिंदम रॉय होंगे शामिल
• विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्य को किया जायेगा सम्मानित
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी:अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की आगामी 01 मार्च को 77वें अणुव्रत स्थापन दिवस स्थानिय अणुव्रत सोसाइटी सिलीगुड़ी 01 मार्च को तेरापंथ भवन में मनाई जाएगी। अणुव्रत समिति कि अध्यक्षा डिम्पल बोथरा ने बताया 27 फरवरी को सिलीगुड़ी प्रभाग के स्कूल सहायक निरीक्षक अरिंदम रॉय से मुलाकात कर बैनर का अनावरण किया न्यौता दिया और आने के लिए आग्रह किया।
अणुव्रत सोसाइटी सिलीगुडी कि उपाध्यक्षा सुनिता बोथरा सहाय मंत्री उषा लुनिया ने 77 वा अणुव्रत स्थापन दिवस के अवसर पर आप सभी को 1 मार्च को सुबह 8:30 बजे रक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी सहभागी बने तत्पश्चात चौथे मंजिल में कार्यक्रम सम्पन होगा । कार्यक्रम के संयोजक राजीव गोठी , श्रुति दुगड़ , डा रूरिरा दस्सानी , राकेश बैद इन सभी लोगों का कार्यक्रम सफल बनाने में अहम योगदान रहेगा।