• बीएसएफ 32वीं वाहिनी के सीमा चौकी बनपुर के सतर्क जवानों को मिली बड़ी कामयाबी
• 4 सोने के बार, 5 बिस्कुट व एक छोटे टुकड़े जिसका कुल वजन 1,745 ग्राम के साथ तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा
एनई न्यूज भारत,नदिया : बीएसएफ दक्षिण बंगाल के 32वीं वाहिनी ने नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी की एक बड़ी घटना को सफलतापूर्वक रोक दिया। उन्होंने बांग्लादेश से भारत में अवैध सोना लाने का प्रयास कर रहे एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चार सोने की छड़ें, पांच बिस्कुट और सोने का एक छोटा टुकड़ा मिला, जिसका वजन लगभग 1,745 ग्राम था और इसकी कीमत लगभग ₹1,48,93,575 थी।
वॉट्सअप ग्रुप से जुड़े :
https://whatsapp.com/channel/0029Vas9NJo8KMqs7PojPb2F
18 फरवरी को, बीएसएफ को बाणपुर गांव के तस्करों के एक समूह के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली जो बांग्लादेश से सोने की तस्करी की योजना बना रहे थे। इसके आधार पर बीएसएफ जवानों की एक छोटी टीम ने बाणपुर सीमा क्षेत्र में घात लगा लिया. उन्होंने एक संदिग्ध भारतीय तस्कर को सीमावर्ती गांव फूलबाड़ी से आते हुए देखा और उसे बांग्लादेश से फेंके गए दो पैकेट उठाते हुए देखा।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी एन.के. पांडे, डीआईजी ने बताया कि बीएसएफ तस्करी और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है। आगे उन्होंने जवानों की सराहना करते हुए कहा कि बीएसएफ की यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा और तस्करी की रोकथाम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।