• 80 के करीब दुकान तोड़कर 100 दुकानों का निर्माण,प्रशासन को नहीं था सूचना
• प्रशासन के होर्डिंग्स की आड़ में पुष्प वाटिका की जगह बनाई अवैध दुकान
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर के भक्तिनगर थाना के पीछे, सेवक रोड, वार्ड नंबर 42 के पूर्वी बाईपास के रोड़ के किनारे ऐलन कोचिंग सेंटर का सामने के कुछ महीने पहले छोटे दुकानदार जो दुकान चलके गुजारा करते थे। करीब 1 - 2 महीने पहले उन सभी 80 के करीब दुकानों को तोड़ दिया जाता है । क्योंकि वो सरकारी जमीन था जहां घने पेड़ थे वहां पुष्प वाटिका का निर्माण होना था।
मगर प्रशासन के होर्डिंग्स की आड़ में की व्यवसाई गुंडे पेड़ को काट के बेच दिया और नए सिरे से दुकान का निर्माण कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व दुकानदारों को ना देखें किसी दूसरे क्षेत्र के दुकानदारों को दिया जा रहा है। उसी को लेकर पूर्व दुकानदार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सीपीआईएम पार्टी के नेता दिलीप सिंह उनके साथ खड़े होके उनका सहस बढ़ाया और उन्हों ने यह आश्वासन दिलाया है कि उनके हक की लड़ाई में वो उनके साथ है। पेड़ों की तस्करी को लेकर डीएफओ, भक्तिनगर थाना सिलीगुड़ी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को पत्र लिखा। इस अवैध निर्माण को लेकर भी संबंधित विभाग को पत्र लिखा।
विस्थापित दुकानदारों ने पहले भी 21 जनवरी को नगर निगम को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बाध्य होकर वे 29 जनवरी से धरना पर बैठे हैं हालांकि इस आंदोलन में ,स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन गरीब दुकानदारों की अनदेखी करती है तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
नगर निगम या संबंधित अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान ना आने के कारण,विस्थापित परिवारों की चिंता और बढ़ गई है। लोगों का कहना है यदि इस जगह को पार्क के लिए खाली कराया गया था, तो व्यावसायिक केंद्र क्यों बनाया गया है? प्रभावित दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने और उन्हें नए दुकानों में स्थान देने की माँग की है। उनका कहना है कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी गईं, तो वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और आने वाले दिनों में यह प्रदर्शन एक विशाल रूप ले लेगा।