एसएसबी 41वीं वाहिनी की सतर्क जवानों को मिली बड़ी कामयाबी

• 17 बैग में 300 किलो चीनी लहसुन को किया जप्त 

• 3 कार्टून में 1,500 नेपाली सिगरेट को किया जप्त 

एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी के 41वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने तस्करी कोकिया विफल। वहीं मैदानजोत कंपनी के बल सदस्यों के द्वारा 2 अलग अलग जगहों पर करवाई करते हुए,नेपाल से तस्करी कर भारत में लाई जा रही एक बाइक के साथ 03 कार्टन में 1500 पैकेट नेपाली सिगरेट (खुकरी) को जब्त किया गया। वह दूसरी कार्रवाई में करवाई में 17 बैग के करीब 300 kg चाइनीज लहसुन को किस जप्त। कस्टम आफिस पानीटंकी के सुपुर्द कर दिया गया। जप्त की गई सामग्री का कुल अनुमानित कीमत 16,00,000/- रुपए आंकी गई। उसे कार्रवाई में किसी व्यक्ति की पकड़ नही गया है।