• गृह मंत्री समेत मुख्यमंत्री ने किया जवानों को सालम
• 1000 से अधिक जवानऔर पुलिसकर्मी अभियान में थे शामिल
एनई न्यूज भारत,रायपुर : 20 जनवरी, सोमवार को छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 19 नक्सली मारे गए. तलाशी अभियान अभी भी जारी है, और शव मिल सकते हैं। नक्सली रुक-रुक कर जवाबी फायरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा बलों ने मणिपुर थाना क्षेत्र के भल्लू दिग्गी वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं तलाश जारी हैं।
ऑपरेशन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह नक्सलवाद पर एक और बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत बनाने में बड़ी सफलता हासिल की है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर संयुक्त अभियान में 14 नक्सली मारे गए। मृतकों में केंद्रीय समिति सदस्य मनोज और विशेष क्षेत्रीय समिति सदस्य गुड्डु शामिल हैं, जिनके सिर पर इनाम था। ऑपरेशन, जिसमें कई पुलिस टीमें और सीआरपीएफ शामिल थीं, को नक्सली गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली गई।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस का ऑपरेशन
यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस का संयुक्त अभियान था। इसमें 10 टीमें शामिल थीं, जिनमें 3 ओडिशा पुलिस की, 2 छत्तीसगढ़ पुलिस की और 5 CRPF की थीं। जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इससे पहले हिडमा के गढ़ में घुसकर किया ढेर
पुलिस ने नक्सली कमांडर हिडमा के गढ़ में घुसकर 18 नक्सलियों का एनकाउंटर किया। हालांकि, हिडमा और देवा इस बार भी बच निकलने में कामयाब रहे। सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सलियों का एक बंकर भी मिला, जो जमीन के अंदर 10 फीट गहरा और 12 से 14 फीट चौड़ा था। इस बंकर में हथियार, बम बनाने की मशीन, बारूद और तार रखे हुए थे।