कर्ज बोझ तले दबे पिता ने पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतारा, फांसी लगाकर की खुदकुशी
एनई न्यूज सिलीगुड़ी
कर्ज बोझ तले दबे व्यक्ति ने पहले पत्नी और बच्चे की निर्मम हत्या के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। यह घटना गुरुवार सुबह सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलटिन पुलिस के भक्तिनगर थाना क्षेत्र के समर नगर वार्ड 46 के एक घर से तीनों का शव बरामद किया गया। वहीं इस घटना से सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 46 के चंपासारी अंतर्गत समरनगर इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह भक्तिनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर आत्म हत्या कर ली है। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के होश उड़ गए। एक तरफ पत्नी का शव, तो दूसरी ओर बच्चे का शव जमीन पर पड़ा बरामद हुआ, वहीं व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया। भक्तिनगर थाने के आईसी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे व शव को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, समननगर इलाके के उस घर में दंपति श्यामल रॉय, टुम्पा रॉय और उनका 6 साल का बच्चा पिंटू रॉय रहता था। यह परिवार कर्ज के बोझ से दबा हुआ था। जिसे लेकर अशांति बनी हुई थी, हालांकि स्थानीय निवासियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या क्यों की। कई लोगों का कहना है कि उसने कर्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया। इधर, सिलीगुड़ी भक्तिनगर थाना की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह घटना सिर्फ पारिवारिक अशांति और कर्ज के कारण है, या अन्य कारण भी हैं।