बदमाशों में ने मारी थी तीन गोली, एक गोली सिर में लगी
एनई न्यूज भारत, मालदा
उत्तर बंगाल के मालदा जिले के इंग्लिस बाजार थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के तृणमूल पार्षद व पूर्व जिला अध्यक्ष बाबला सरकार उर्फ दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गुरुवार की सुबह करीब तीन बदमाश शराब के नशे में धुत बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने तृणमूल नेता पर लगातार गोलियां बरसाई गईं।एक गोली दुलाल सरकार के सिर में लगी है और उन्हे गंभीर हालत में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां पर डक्टरों ने उनके मारे जाने की पुष्टि कर दिया।
मालूम हो कि प्रतिदिन की तरह तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और मालदा जिले के पार्षद बबला सरकार इंग्लिश बाजार के निमाई सराय इलाके में अपनी दुकान पर आ रहे थे। हालांकि अपराधी उनका पीछा करते हुए आ रहे थे वह जैसे ही दुकान में घुसे तभी बदमाशों ने उनके पीछे से दुकान में घुसकर उन पर तीन गोलियां चला दीं। जिसके परिणामस्वरूप घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोग उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये और इलाज के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी़। इस बीच, इंग्लिशबाजार थाने के पुलिस अधीक्षक और मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव मौके पर आये और घटना की जांच शुरू कर दी गयी है वर्तमान में एंग्रेज़बाज़ार शहर के वार्ड नंबर बाईस के पार्षद क्षेत्र का एक बहुत प्रसिद्ध चेहरा है। घटना से स्थानीय लोग काफी दुखी हैं