बीएसएफ की करवाई में 1.62 करोड़ का सोना जप्त

• विभिन्न आपरेशन के ज़रिए बीएसएफ ने 2.1 किलो सोना को किया जप्त तस्कर को रंगे हाथ दबोचा 

एनई न्यूज भारत,उत्तर 24 परगना/मालदा: बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त क्षेत्र के सत्तर्क जवानों ने पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर 24 परगना व मालदा जिले में भारत बांग्लादेश सीमा पर अलग अलग ऑपरेशन में कुल 18 सोने के बिस्कुट को जब्त किया। बीएसएफ 143वीं वाहिनी की सीमा तराली-1 से एक तस्कर को 06 सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं बीएसएफ 115वीं वाहिनी की सीमा चौकी बोयराघाट से 12 सोने के बिस्कुटों को बरामद किया। जब तस्कर इन सोने के बिस्कुटों को मोटरसाइकिल में छिपा कर भारत में अवैध रूप से तस्करी करने के फिराक में था। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 2.1 किलो है और इसका अनुमानित बाजारी कीमत करीब 1.62 करोड़ रुपए है।  

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ 143वीं वाहिनी की सीमा चौकी तराली-1 के जवानों को सोने की तस्करी संबधी गुप्त जानकारी मिली उसके बाद हकीमपुर चेक पोस्ट पर बीएसएफ ने निगरानी बढ़ा दिया। करीब शाम 04:30 बजे जवानों ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को हाकीमपुर चेक प्वाइंट पर रोका और उसकी मोटरसाइकिल की गहन तलाशी लेने के दौरान बाइक के तेल टैंक के अंदर से छह सोने के बिस्कुट बरामद हुआ। जवानों ने तुरंत संदिग्ध को गिरफ्तार कर सोने को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार तस्कर ने खुलासा किया की उसे यह सोने बांग्लादेश के किसी अज्ञात तस्कर से मिला और बीएसएफ चेक पॉइंट पार करके बिठारी में किसी अन्य भारतीय तस्कर को सौपना था जिसके लिए उसे 1200/- रुपए मिलते लेकिन बीएसएफ ने उसे पहले ही सोने के साथ पकड़ लिया। 

इन दिनों मालदा जिले में भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अन्य ऑपरेशन में बीएसएफ 115वीं वाहिनी की सीमा चौकी बोयराघाट के जवानों ने सटीक गुप्त सूचना पर बोलतला घाट पर सख्त तलाशी अभियान शुरू किया। उसी समय एक संदिग्ध बाइक सवार आते हुए देखा गया। जैसे ही जवान बाइक की तरफ बढ़े तो संदिग्ध घबरा कर बाइक को वंही छोड़कर भाग गया। जवानों ने तुरंत बाइक को कब्जे में लेकर तलाशी लेने पर बाइक के सेल्फ स्टार्ट मोटर से 12 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। 

तराली से गिरफ्तार तस्कर व जब्त 06 सोने के बिस्कुटों को सीमा शुल्क विभाग तेंतुलिया को सौंप दिया गया है और वही मालदा में जब्त सोने के 12 बिस्कुटों को सीमा शुल्क विभाग जंगीपुर को सौंप दिया गया है। 

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी श्री निलोप्तल कुमार पांडे, डीआईजी ने बीएसएफ कर्मियों की सतर्कता की सराहना की और तस्करी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने स्थानीय निवासियों को बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 के माध्यम से सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।