सोना तस्करी को नाकाम किए बीएसएफ जवान

• भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 89.7 लाख रुपये का सोना जप्त 

• बीएसएफ 56वीं वाहिनी के सतर्क जवानों को मिली कामयाबी

 एनई न्यूज भारत,नदिया: बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा चौकी नातना के 56वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के अंतराष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी को नाकाम कर 89.7 लाख रुपये के 1,100 ग्राम का 2 सोने के टुकड़े जप्त किया। तस्कर सोने के सामान को सीमा के ऊपर से फेंककर बांग्लादेश से भारत में सोने के ईंटों की तस्करी करने की फिराक में था।

30 नवंबर को सीमा चौकी नातना, 56वीं वाहिनी के जवानों ने बांग्लादेश की ओर से सीमा बाड़ के पार भारत में सोना फेंकने के बारे में एक विशेष गुप्त सूचना मिला, सूचना के आधार पर बाड़ के आगे एक विशेष घात लगाया गया था। लगभग 01:15 बजे, घात दल ने सीमा बाड़ के पास दो बांग्लादेशी तस्करों की हरकत देखी। संदिग्ध बदमाशों के भारतीय क्षेत्र में 100 मीटर अंदर घुसने पर घात लगाए बैठे दल ने उन्हें चुनौती दिया पकड़े ने की कोशिश किया। तस्कर ने बांग्लादेश की ओर भागने में सफल हुआ। बाद में घात लगाए बैठे दलों ने इलाके की तलाशी लिया और 2 सोने की ईंटों से भरा एक पैकेट बरामद किया। 

जप्त सोने की टुकड़े को आगे की कानूनी करवाई के लिए तेहट्टा सीमा शुल्क को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। 

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बीएसएफ कर्मियों की सतर्कता की सराहना की और तस्करी गतिविधियों से निपटने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने स्थानीय निवासियों को बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 के माध्यम से सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी