एप्पल के नाम पर ठगी

• सिलिगुड़ी शहर में चार दुकान से नकली एप्पल के समान जप्त 

• एप्पल कम्पनी के लोगो लगे भारी मात्रा में चार्जर, हेडफोन,कवर टेम्पर्ड ग्लास समेत सिलीगुड़ी के ईबी विभाग को मिली कामयाबी 

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर के कुछ दुकान में एप्पल कंपनी के नाम पर नकली सामान बेच कर भारी मात्रा में ग्राहकों का चूना लगाया जा रहा है। इसका खुलासा आज हुआ जब एप्पल कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर मामले की जांच किया। उत्तर दिल्ली से एप्पल कंपनी की ओर से इसी महीने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसी शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच( ईबी)की टीम ने एप्पल कंपनी के अधिकारियों को लेकर पानीटंकी थाना अंतर्गत ऋषि अरविंद रोड स्थित चार दुकानों ने छापेमारी की।

इस दौरान दुकानों से एप्पल कंपनी के लोगो लगे भारी मात्रा में चार्जर, हेडफोन,कवर टेम्पर्ड ग्लास समेत अन्य सामाग्री जप्त किया गया। घटना को लेकर सिलीगुड़ी शहर के ऋषि अरविंद रोड हड़कंप मंच गया है। ज्ञात हो कि विगत कुछ से ऋषि अरविंद रोड स्थित कई दुकानों में एप्पल कंपनी के लोगो लगाकर सामाना बेचा रहे थे। इंफोर्समेंट ब्रांच की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।