• बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पिछले 2 महीने में करवाई करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगते हुए 1.27 करोड़ फेंसेडील को जप्त किया
• पिछले दो महीनों में 74 भारतीय तस्कर और 19 बंग्लादेशी को किया गिरफ्तार
एनई न्यूज भारत,कोलकाता: बीएसएफ पश्चिम बंगाल के साउथ बंगाल फ्रंटियर ने दक्षिण बंगाल के भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई में बहुत तेज़ी ला दिया है। जिससे नशे का अवैध तस्करी करने वालों पर बीएसएफ का करारा प्रहार हुआ है। पिछले दो महीनों में, बीएसएफ ने 1.27 करोड़ रुपए के फेंसेडिल का बोतलें को किया जप्त, 350 किलोग्राम गाँजा और काफी मात्रा में अन्य मादक पदार्थों सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त किया हैं। इसके अलावा, नशे की तस्करी करने वाले में 74 भारतीय तस्कर और 19 बांग्लादेशी तस्कर को किया गिरफ्तार ।
नशे के खिलाफ अपने प्रयास में बीएसएफ,स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर सीमावर्ती गावों में नियमित तलाशी अभियान जारी है। यह निरंतर प्रयास मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों को रोकने में सहायक रहा है। अभी 9 सितंबर को मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ की 86वीं वाहिनी ने मुरुटिया पुलिस के साथ मिलकर 13,602 बोतल फेंसेडिल को जप्त किया था । तस्करों से एक कदम आगे रहने के लिए बीएसएफ लगातार अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। बीएसएफ कर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने नशे की आपूर्ति श्रृंखला को बाधित किया है और सीमा पार सक्रिय तस्करों के नेटवर्क को कमजोर किया है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी एन.के पांडे, ने बताया कि "बीएसएफ भारत बांग्लादेश सीमा व आसपास इलाके पर सक्रिय रूप से नजर रख रही है और हमारे सतर्क बीएसएफ कर्मी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश की सीमा सुरक्षित रहे। ये अभियान नशीली दवाओं की तस्करी को खत्म करने और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।"