सालूगाड़ा छठ पूजा कमेटी की बैठक

• 5 नवंबर सुबह 8 से छठ घाट का टोकन नंबर का वितरण

• कमेटी की ओर से मुफ्त चाय वितरण, पुरस्कार वितरण और कंबल वितरण का भी आयोजन किया जायेगा 

वीडियो: https://www.facebook.com/share/v/pKudgAwRo7v8RYyx/

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: 20अक्टूबर रविवार को सिलीगुड़ी के सालूगाड़ा में छठ पूजा कमेटी की और आगामी आने वाले छठ पूजा को लेकर विभिन्न प्रकार की रणनीतियां तय किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया पूर्व कमेटी के साथ इस पर्व मनाया जाएगा जिसमें अध्यक्ष के पद अशोक प्रसाद,सेक्रेटरी शंकर प्रसाद ,कैशियर अमरजीत दुबे और मुख्य शालाहकर राहुल प्रसाद रहेंगे।

युद्ध स्तर पर समिति के विभिन्न दायित्व और लक्ष्यों को हासिल करने का मंत्र दिया। सभी घाट के प्रतिनिधि लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया। छठ व्रत श्रद्धालु मुख्य रूप से 100 के करीब है, छठ व्रतियों को महापर्व से पूर्व ही पूजा को लेकर विशेष रूप से साफ सफाई।कमेटी की ओर से हर साल चले आ रहे मुफ्त चाय वितरण, पुरस्कार वितरण और गरीबों में कंबल वितरण का भी आयोजन किया जायेगा।