4 बंग्लादेशी समेत एक भारतीय दलाल गिरफ़्तार

• फ़र्जी दस्तावेज़ के साथ 4 बांग्लादेशी समेत 1 भारतीय दलाल गिरफ़्तार

• बंगलादेश से फर्जी दस्तावेज़ के साथ भारत में घुसने की थी तैयारी

• बांग्लादेशी दलाल ने दिलाया नकली आधार कार्ड

एनई न्यूज भारत,मुर्शिदाबाद,: बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत 73वीं वाहिनी के सीमा चौकी बामनाबाद के सतर्क जवानों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के भारत बांग्लादेश अंतराष्टीय सीमा पर अवैध घुसपैठ को नाकाम करते हुए 4 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार। अवैध रूप घुसपैठ में मदद कर रहे एक भारतीय दलाल को भी रंगे हाथ धर दबोचा। पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश से ही नकली आधार कार्ड बनवाकर लाये थे और भारत के चेन्नई जाने की फ़िराक मे थे।

15 अक्टूबर को सीमा चौक बामनाबाद के जवानों ने ड्यूटी के दौरान करीब दोपहर 03:35 बजे 05 संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी जो बांग्लादेश की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पार करने के फ़िराख़ में थे,भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।  ड्यूटी पर तैनात जवान ने तुरंत बाकी जवानों को सतर्क कर अपने साथी जवानों के साथ घुसपैठियों की ओर दौड़कर उन्हें चुनौती दिया लेकिन घुसपैठियों ने जवानों पर हमला कर जबरदस्ती भारतीय सीमा के अंदर घुस गए। जवानों ने आक्रामक रुख दिखाया तो घुसपैठियों इलाके में इधर उधर बिखर गए,ऊंचे सरकंडा में छिपने की कोशिश किया मगर इस बीच क्यूआरटी मौके पर पहुंच गया। सभी घुसपैठियों को पकड़ कर आगे की कार्यवाही के लिए बीओपी बामनाबाद लाया गया। प्रारभिंक पूछताछ में एक भारतीय दलाल व 04 अवैध बांग्लादेशीयों के रूप में उनकी पहचान हुई। 

भारतीय दलाल ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि 15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंचा, जहां से उसने 04 बांग्लादेशी नागरिकों के साथ भारतीय क्षेत्र में लौटते समय बीएसएफ जवानों ने पकड़ लिया। उसने यह भी खुलासा किया कि सफलतापूर्वक पार करने के बाद प्रत्येक बांग्लादेशी नागरिक से 4000/- रुपये मिलता 

चारों बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्हें भारतीय पहचान के लिए नकली आधार कार्ड बांग्लादेश के राजशाही के उपजिला गोदागरी में बांग्लादेशी दलाल ने बनवा कर दिया था। जिसके लिए प्रत्येक से 1000 बांग्लादेशी टका लिया था। चारों अवैध बांग्लादेशी बांग्लादेश के गोदागरी के रहने वाले है और चेन्नई में लेबर का काम करने के लिए जा रहा था।   

गिरफ्तार भारतीय दलाल व चारों बांग्लादेशियो को कानूनी कार्रवाई के लिए रानीनगर पुलिस थाना को सौंप दिया गया है। 

इस घटना पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी, एन.के. पांडे, डीआईजी ने कहा, "हमारे जवानों की सतर्कता और कुशलता से इस प्रकार की घुसपैठ को नाकाम किया गया है। बीएसएफ की प्राथमिकता हमेशा से ही अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, और हम अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभा रहे हैं। नकली दस्तावेजों के माध्यम से अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन बीएसएफ के जवान इन चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।"