जाली रुपए शराब समेत भारतीय नागरिक गिरफ्तार

• बीएसएफ ने जलपाईगुडी भारत बंग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सिमा क्षेत्र 183 बोतल शरब के साथ भारतीय नागरिक को किया गिरफ्तार 

• बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के 15वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने करवाई करते हुए 54,500/- का शराब को किया जप्त 

एनई न्यूज भारत,जलपाईगुडी: 14 अक्टूबर सोमवार को बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सैक्टर के महादेव सीमा पर लगभग 03:15 बजे, एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए,पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी ज़िला के भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीओपी महादेव के सीमा प्रहरियों और जवानों ने 01 भारतीय नागरिक को किया गिरफ़्तार जिसका नाम 

1. रंजू बर्मन 31 वर्ष पुत्र गोपाल बर्मन, निवासी ग्राम झाकुयापाड़ा, थाना-कोतवाली,जिला-जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल 

पकड़े गए भारतीय नागरिक को मानिकगंज बाजार क्षेत्र के सामान्य क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया, जब अपनी बाइक से संदिग्ध रूप से घूम रहा था। भारत से बांग्लादेश में गुप्त तरीके से शराब तस्करी के लिए ले जा रहा था। 

बीएसएफ जवानों ने जब तलाशी लिया तो उसके पास से 183 बोतल शराब,भारतीय मुद्रा रुपये 4,299/- FICN भारतीय जाली मुद्रा रुपये 500/- और 01 मोबाइल फोन जप्त किया गया। इसके अलावा बीएसएफ पार्टी ने बाइक जब्त कर लिया हैं। गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक और जब्त सामान को पीएस कोतवाली को सौंप दिया गया है ।  

बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने और सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।