सरकारी नौकरी का दलाल हुआ गिरफ्तार

• बीएसएफ ने कांस्टेबल की भर्ती के भारतीय दलाल को किया गिरफ्तार 

• फर्जी आधार कार्ड के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के वर्दी में दलाल को बीएसएफ ने रंगे हाथ पकड़ा 

एनई न्यूज भारत,किशनगंज : बेरोजगारी का दर इतना बड़ गया है कि लोग नौकरी पाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। जितना पैसा लगा के पढ़ रहे हैं उस अनुसार उनको नौकरी नहीं मिल रही है। और लोग मजबूरी में कोई छोटा मोटा काम करने के लिए तयार हैं। इस कुछ नौकरी के दलाल लोगों सरकारी और गैरसरकारी का झांसा में फसा के पैसे ऐठते हैं। और लोग ऐसे चंगुल में आसानी से फस भी जाते हैं। ऐसा ही मामला आया है। 

बिहार के किशनगंज से 06 अक्टूबर रविवार को लगभग शाम 05:30 बजे किशनगंज जिले के बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के सतर्क सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय दलाल नाम : 

1. विकास कुमार 32 वर्ष, पुत्र रविंदर प्रसाद, निवासी ग्राम-बडी मालिया, थाना -गोगरी जमाल पुर, जिला-खड़िया बिहार।

खगरा बीएसएफ कैंप के पास असफाक उल्ला खान स्टेडियम के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था। बीएसएफ के केमोफ्लेज वर्दी पहने घूम रहे इंसान को बीएसएफ ने किया गिरफतार।

मिली जानकारी के अनुसार वह 2016 से सरकारी नौकरी या सेना के जवानों की तयारी कर रहे उम्मीदवारों को ठगने में शामिल था। बीएसएफ के जवानों जब तलाशी लेने शुरु किया तो उस के पास से , 02 मोबाइल फोन,भारतीय मुद्रा,आनंद रंजन के नाम का नकली आधार कार्ड, 03 एटीएम कार्ड और 01 वोटर कार्ड बरामद किया।

पकडे गए भारतीय दलाल और जब्त सामान के साथ आगे की कनूनी करवाई के लिए पीएस सदर, किशनगंज (बिहार) को सौंप दिया गया। 

बीएसएफ सभी भारतीय से अनुरोध करता है कि वे किसी भी भर्ती के लिए पैसे न दें क्योंकि भर्ती की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी है।