सिलीगुड़ी बाजार में पांव पसार रहा चाइना

 

• एसएसबी 08 वीं वाहिनी ने खपरैल में ब्रह्म सीमा चौकी पर हिरन सिंह के साथ चाइनीज लहसुन को किया जप्त 

• सिलीगुड़ी बाजारों में चीनी सामानों की बड़ी मांग 

- आकाश शुक्ल 

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग ज़िले के अंतर्गत भारत नेपाल अंतराष्टीय सीमा पानीटंकी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के 8वीं वाहिनीं के सर्तक जवानों द्वारा बाह्य सीमा चौकी बारामनिरामजोत ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा स्तम्भ संख्या 86/1 से 14 किलोमीटर दूर पानीघटा व स्तम्भ संख्या 87/3 से करीब 6.9 किलोमिटर दूर नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा के पास दो अलग-अलग इलाके में गस्त के दौरान दो तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा। जिसमे एक तस्कर के पास से हिरन के सींग (चीतल) जो दो अलग-अलग टुकरो में था जो की एक 161 ग्राम और दूसरा 304 ग्राम सींग पाया गया। वहीं दूसरा गस्त स्तम्भ संख्या 87/3 से लग-भग 6.9 किलोमीटर दूर नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा के पास एक महिला तस्कर के पास से 570 किलोग्राम चाइनीज लहसुन जब्त किया। जिसे सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बारामनिरामजोत ने जब्त कर लिया । हिरन के सींग के साथ गिरफ्तार भारतीय तस्कर नाम:- 

1. नाम सुबरन बारिक, उम्र-47 पिता छंदु बारीक़ ग्राम बाबुजोत पोस्ट-मानाबाड़ी थाना-माल जिला-जलपाईगुड़ी का निवासी है

 2. नाम-कृष्णा बर्मन, उम्र 40 पति-नरेश बर्मन ग्राम-उतर रामधनजोत थाना- नक्सलबाड़ी की निवासी है

गिरफ्तार तस्कर और जब्त सामानों को आगे की कानूनी करवाई के लिए स्थानिय पुलिस और वन विभाग को सौंप दिया।

सशस्त्र सीमा बल 8वीं वाहिनी के कमांडेंट मितुल कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र कि रक्षा व अपने कार्य क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ-साथ असामाजिक कार्यकलापों व तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदा कार्य करती रहती है और किसी भी चुनोतियों से निपटने के लिए तैयार रहती है।