बीएसएफ ने अंडर गारमेंट में सोने की तस्‍करी का प्रयास किया विफल

बीएसएफ ने 01 बांग्लादेशी महिला को बांग्लादेश से भारत में गुप्त रूप से सोना ले जाते समय किया गिरफ्तार

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

सीमा सुरक्षा बल ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर आईसीपी चेंगड़ाबांधा पर तैनात बीएसएफ की 151 बटालियन के जवानों ने 1 बांग्लादेशी महिला निवासी ग्राम नकला शेरपुर  को आईसीपी चेंगड़ाबांधा में उस समय गिरफ्तार किया जब वह निर्धारित सीमा से अधिक अपने अंडरगारमेंट्स में गुप्त और अवैध रूप से सोने की बिस्‍कुट अवैध रूप से भारत में लाने की कोशिश कर रही थी। तलाशी लेने पर उसके पास से अंडरगारमेंट्स में 48.08 ग्राम सोने की बिस्‍कुट बरामद हुई और उसके पास से बांग्लादेशी मुद्रा 20000 टका भी बरामद हुई। गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला ने खुलासा किया कि उसने अपने पुराने आभूषणों को एक सुनार से पिघलाकर कच्चे सोने की ईंट में बदल दिया ताकि उसे छुपाने और ले जाने में आसानी हो। वह जब्त की गई गोल्ड बार को बेचने के बाद अपनी बेटी से मिलने जाना चाहती थी जो तुफानगंज, कूचबिहार में रहती है। गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला को जब्त सोने के बिस्‍कुट और बांग्लादेशी टका के साथ चेंगड़ाबांधा में कस्टम की निवारक इकाई को सौंप दिया गया है।