नकली विदेशी शराब का गढ़ बन रहा उत्तर बंगाल

 

 

12 लाख 35 हजार मूल्य की अवैध शराब समेत मोबाइल,स्कूटी और एक चार पहिया वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर प्रधान नगर सर्किल एक्साइज विभाग ने चलाया था छापेमारी अभियान

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी डिविजन की अबकारी विभाग पूर्वोत्तर के प्रवेशद्वार सिलीगुड़ी एक ऐसा शहर है जो खूबसूरती के साथ साथ व्यापार क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रहा हैं। वहीं सिलीगुड़ी की सीमाएं कई देश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता हैं, यह शहर आए दिन सुर्खीयों में बना रहता हैं। आबकारी विभाग के प्रधाननगार थाने के उत्पाद शुल्क कर्मियों की सक्रिय भागीदारी के साथ प्रधाननगर उत्पाद शुल्क सर्कल के उत्पाद शुल्क कर्मियों द्वारा एक निगरानी ड्यूटी स्थापित की गई। निम्नलिखित सामान को कृष्णा प्रसाद के घर से जब्त किया गया 46/1 नर्मदा बागान, एसएमसी वार्ड नंबर-46, सताभाई संघ क्लब के पास, पी.एस-प्रधान नगर, जिला- दार्जिलिंग के अंतर्गत। कारवाई के दौरान दो  व्यक्ति हिरासत लिया गया जिनका पता थाना- प्रधान नगर सिलीगुड़ी वार्ड 3 के निवासी कृष्‍णा प्रसाद और बिहार के  पटेरही, थाना महाराजगंज, जिला- सिवान के बरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं अबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी एसीजेएम कोर्ट में भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दिया है। अबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रधान नगर थाना क्षेत्र के नर्मदा बागान, नगर निगम के वार्ड 46 के सतभाई संघ क्लब के पास कृष्ण प्रसाद के घर पर छापेमारी की। इस दौरान आबकारी विभाग ने वार्ड 3 के निवासी कृष्‍णा प्रसाद और बिहार के सीवान जिला के निवासी बरुण कुमार को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने जॉनी वॉकर, रेड लेबल ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की नकली विदेशी शराब 932 पीस, जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की नकली विदेशी शराब 423 पीस, रॉयल स्टैग व्हिस्की नॉन ड्यूटी पेड (एनडीपी) विदेशी शराब 14 बोतल, रॉयल ब्लू प्रीमियम व्हिस्की एनडीपी विदेशी शराब 36 बोतल बरामद की है। इसके अलावा अन्य ब्रांडों की कई नकली विदेशी शराब जब्त की है। वहीं दूसरी ओर नकली विदेशी शराब बनाने की सामग्री काफी मात्रा में बरामद किया है। 

अबकारी विभाग के द्वारा जब्त की गई प्रतिबंधित शराब और सामग्री में124.5 लीटर विदेशी शराब (नकली शराब होने का अनुमान),  37.5 लीटर नॉन ड्यूटी पेड विदेशी शराब, शराब की खाली कांच की बोतलें- 697 नग, शराब की खाली प्लास्टिक की बोतलें- 96 नग, नकली बोतल के ढक्कन - 100 पीस, जॉनी वॉकर रेड लेबल ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की का नकली लेबल  24 पीस, जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की का नकली लेबल 24 पीस, एक चार पहिया वाहन  हुंडई ऑरपंजीकरण संख्या- WB74BE7082 और एक दोपहिया वाहन होंडा एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर- WB74AW7929 है। वहीं जब्त वस्तुओं का कुल अनुमति बाजारी कीमत तकरीबन 12,35,000/- रुपए हैं। हालांकि इससे पहले मैनागुड़ी में हुई छापेमारी में करीब 6 करोड़ मूल्य कि शराब और नकली विदेशी शराब बनाने कि सामग्री बरामद किया गया था।

  • नकली शराब के किंंगपिन की तलाश में जुटा है विभागः सुजीत दास
  • जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग डिविजन के एडिशनल कमिश्नर सुजीत दास ने कहा कि नकली शराब पीना जहर के समान है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। गुरुवार को आबकारी विभाग प्रधानगर के प्रवीण कर्मकार और सुजीत हेरा ने नर्मदा बागान के एक घर में छापेमारी की जहां से नकली विदेशी शराब 125 लीटर, सिक्किम की एनडीपी 37 लीटर, कांच की बोतल 697 पीस, प्लास्टिक 96 पीस समेत विभ‌िन्न सामग्री बरामद हुई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसके तार बिहार, कोलकाता और सिक्किम से जुड़े हैं। समय-समय पर नकली शराब को बनाने के लिए लोग आते हैं। वहीं इस काले कारोबार के किंगपिन की तलाश आबकारी विभाग की टीम कर रही है।