बड़े मंगलवार के अवसर हनुमान चालीसा एवं विशाल भंडारे का आयोजन

 

जेष्ठ माह के प्रथम मंगल को हुआ हनुमान चालीसा एवं विशाल भंडारे का आयोजन

हनुमान चालीसा का हिस्सा बने उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार 

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: एनई रेलवे मेंस और कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दुबे के नेतृत्व में एवं महिला रेल कर्मचारी संगठन के तत्वाधान में जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के निकट भव्य भंडारा एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार , महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव , भाजपा कार्य समिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव , पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय , ध्रुव श्रीवास्तव,डॉ सुरेश ,डॉ संजयन त्रिपाठी , भानु मिश्रा, समाज सेवी सुधा मोदी, त्रिभुवन तिवारी , निर्मला दिवेदी, विशेष रूप से उपस्थित रहे । भजनों की शृंखला में भजन गायक नंदू मिश्रा ,राकेश उपाध्याय , मनोज मिश्र मिहिर , अंशुमान शुक्ला , विजय जायसवाल , डॉ अमर चन्द्र , अंजना लाल , दिव्या एवं के एल शुक्ला आदि कलाकारों ने हनुमान जी के भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद उठाया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती प्रियम्बदा त्रिपाठी, कुमकुम श्रीवास्तव, अंजना लाल, दीप शिखा, मृदुला , काशी नरेश चौबे ,राजेश गर्ग ,बाबू राम ,अशोक श्रीवास्तव ,नितेश शुक्ला, शिवेश चतुर्वेदी राकेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम का सफल संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया , वाद्य यंत्रों पर अमर चंद्र श्रीवास्तव,बंटी बाबा , अहमद ने किया।