नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़़

5 करोड़ 21 लाख की निर्मित व अर्ध निर्मित शराब जब्त 

एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी :जलपाईगुड़ी अबकारी डिविजन की टीम ने जिले के रामसाई क्षेत्र के काजल दिघी गांव के निरंजन राय के घर में नकली विदेशी शराब बनाने कि फैक्ट्री  का खुलाशा हुआ है। अबकारी विभाग ने  निरंजन के घर से करीब 5 करोड़ 21 लाख रूपये  की निर्मित व अर्धनिर्मित नकली विदेशी शराब बरामद की गयी।

आबकारी  विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  मैनागुड़ि में  नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है।अबकारी विभाग ने घर मालिक निरंजन राय के घर पर छापेमारी कि फिलहाल घर मालिक फरार है। जबकि उसकी पत्नी राज्य सरकार की आईसीडीएस कर्मचारी बताई जा रही है। इस घटना से जलपाईगुड़ी जिले कि पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है।  पुलिस व प्रशासन की नजरों से बचते हुए इतनी बड़ी नकली शराब फैक्ट्री कैसे चलायी जा रही थी ? यह सोच कर मैनागुड़ी समेत पूरे जिले के लोग हैरान हैं। अबकारी विभाग के सूत्रों कि माने तो इस अवैध फैक्ट्री से नकली विदेशी शराब बनाकर बाजार में बेची जा रही थी, जिससे सरकारी खजाने को भारी चूना लग रहा था। इसके साथ ही नकली शराब के सेवन से हजारों लोगों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंच रहा था। अबकारी विभाग के अतिरिक्त कमिश्नर सुजीत दास ने कहा जहां तक ​​जांच में पता चला है कि नकली विदेशी शराब का यह कारोबार कई महीनों से चल रहा था। जांच में कहा गया है कि छापेमारी में नकली विदेशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि जलपाईगुड़ी डिविजन में नकली शराब बनाने और एनडीपी शराब कि तस्करी पर विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है। जिससे अवैध शराब कारोबारियों में  हड़कंप मचा हुआ है।