विधायक शंकर घोष ने कहा रात के अंधेरे में भिक्षुओं पर हुए इस हमले को भाजपा या राज्य की कोई भी जनता स्वीकार नहीं करेगी
गौतम देव ने बताया मेरी नजर हैं दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा और मुख्यमंत्री की भी नज़र हैं
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी:सेवक रोड पर भू-माफियाओं ने शनिवार देर रात में सिलीगुड़ी के रामकृष्ण मिशन के भिक्षुओं पर गुंडों द्वारा हमला किया गया। सिलिगुडी के भक्ति नगर थाना दिये आवेदन के अनुसार भिक्षुओं पर राम कृष्ण मिशन कि जमीन को कब्जा करने के उद्देश्य से आग्नेयास्त्रों से हमला किया गया हैं। वहीं वहां पर लगे कैमरा तोड़ दिया गया और उनके मोबाइल छिनताई कर भिक्षुओं और सुरक्षा गार्डों को मारा पिटा गया है,और उन्हें धमकी दिया गया। इस घटना की कई वर्गों ने निंदा की गई हैं। सिलीगुड़ी कमिश्नरी इलाकों में भिक्षुओं पर हो रहे हमलों से आम जनता भी परेशान हैं। स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। शहर के सेवक रोड में चार मील पर लगभग दो एकड़ वाला एक बहुमंजिला (सेवक घर) रामकृष्ण मिशन को दान में दिया गया था। इसके बाद भी में उस जमीन को लेकर मुकदमा हो गया। अदालत के फैसले के अनुसार, संपत्ति अब मिशन के हाथों में है। मिशन की योजना वहां एक स्कूल बनाने की है। उस सेवक गृह में मिशन के कुछ भिक्षु रहते थे। आरोप है कि बीते शनिवार को देर रात करीब साढ़े तीन बजे दस-बारह बदमाश वहां जबरन घुस आए और उनके साथ मारपीट कर उन्हें बाहर निकाल दिया। मिशन के अधिकारियों ने शिकायत की है कि यह हमला कई करोड़ रुपये की जमीन हड़पने के लिए किया गया है।