भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने के बिस्किट के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार

 
बीएसएफ 61वी वाहिनी के जवानों को मिली एक और कामयाबी 
75,66,531.60  रूपए के सोने के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार
 
एनई न्यूज भारत,दक्षिण दिनाजपुर: बीएसएफ के सर्तक जवानों द्वारा अभियान चलाकर सोने के बड़ी खेप के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार को किया गिरफ्तार । बीते दिन 15 मई को लगभग दोपहर 03:30 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 61 बटालियन की बीओपी हिली-।। के जवानों ने 01 भारतीय नागरिक जिन्नत अली मंडल पुत्र मोटालेब अली मंडल, निवासी ग्राम-हरिपोखर, थाना-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को अस्थायी बाड लगाने वाले गेट पर सोने के बिस्कुट के साथ उस समय को गिरफ्तार किया जब वह बाड के आगे गांव हरिपोखर.से गुप्त रूप से सोने के बिस्कुट लेकर आ रहा था। तलाशी लेने पर बीएसएफ पार्टी ने उसके कब्जे से 9 नग सोने के बिस्कुट (1039.440 ग्राम) बरामद किए। गिरफ्तार किये गए भारतीय नागरिक को जब्त किए गए सोने के बिस्कुट के साथ हिली में सीमा शुल्क की निवारक इकाई को सौंप दिया गया है।
 
इससे पहले, दिनांक 07 सितंबर 2023 को बीओपी हिली के क्षेत्र से बीएसएफ जवानों द्वारा 04 नग सोने के बिस्कुट (466.020 ग्राम) बरामद किए गए थे।
 
सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।