ग्रहों के बदलते चाल से नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं, इन नक्षत्रों का हमारे दैनिक जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह-नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है, इससे भी आपका जीवन प्रभावित होता है। ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग-अलग होता है, कभी सफलता हमारी कदम चूमती है, तो कभी असफलता हाथ लगती। वहीं कभी दिन सामान्य दौर से गुजरता है, आप अपने राशि के प्रथम शब्द के साथ आपका आज का दिन कैसा रहेगा, ये जानिए हमारे इस राशिफल में, पंडित सुरेन्द्र शर्मा से...!
मेष- (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
महत्त्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी किन्तु प्रेम संबंध में साथी को कोई दृष्टांत देकर उन्हें अपने पक्ष में करने में लगे हुए रहेंगे। कारोबार में वृद्धि के योग हैं।शेयर-मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। विवेक का प्रयोग करें।
वृष-(इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो)
इस सप्ताह इस राशि में स्वग्रही शुक्र का गोचर रहेगा। जिससे आपके आत्मबल में वृद्धि की स्थिति रहेगी। आपके उमंग एवं उत्साह में अनूठा परिवर्तन देखने को प्राप्त होता रहेगा। जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। जोखिम न लें। प्रमाद से बचें।
मिथुन-(क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ में विवाद हो सकता है। सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा।
कर्क-(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें।
सिंह-(म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।
कन्या-(टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो)
बेवजह किसी से विवाद हो सकता है। बुरी खबर मिल सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। मन में संवेदनशीलता अधिक रहेगी।
तुला-(रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।धन प्राप्ति सुगम होगी। संगीत आदि में दिलचस्पी बढ़ेगी।
वृश्चिक-(तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। जल्दबाजी न करें।
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कामों की रुकावट दूर होगी। स्थिति मनोनुकूल रहेगी। कारोबार में लाभ वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे।दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें।
मकर-(भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र)
चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका बनती है। आशंका-कुशंका के चलते कार्य प्रभावित होंगे।झंझटों से दूर रहें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
कुंभ-(गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा)
नई योजना बनेगी। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे।धन प्राप्ति सुगम होगी। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मीन- (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची)
कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर अवसर बढ़ेंगे। समस्याएं कम होंगी।मित्र व रिश्तेदारों से संबंध सुधरेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। व्यापार-व्यवसाय व नौकरी से अनुकूलता बनी रहेगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी पंडित सुरेन्द्र शर्मा से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |
Contact-
pt.Surender Sharma, Adress-Aadarsh institute of occult sciences Shimla,Himachal Paradesh
Mobile-8219596872