अन्य सीमा चौकी से तकरीबन 2,36,537/- समान जप्त, बीएसएफ के 195वी वाहिनी के सर्तक जवानों ने रात के अंधेरे तस्करी को किया विफल
एनई न्यूज भारत, जलपाईगुड़ी: बीते दिन 3 मई की देर रात और 04 मई की शुरुआत में (शनिवार) को लगभग रात को 12: 30 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 195 बटालियन की बीओपी गरलबाड़ी के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 03 भारतीय नागरिकों को पकड़ा है। जिसमें उदयन रॉय 24 वर्ष पुत्र ओबेस्वर रॉय, निवासी ग्राम-अंबारी, थाना-कोतवाली, शानूर आलम , हेडर मोहम्मद 29 वर्ष पुत्र अब्दुल सतार, निवासी ग्राम-हल्दीबाड़ी, जिला-जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल, पकड़े गए तीनों तस्करों के पास से बीएसएफ को 05 मवेशियों के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वे इन मवेशियों को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी लेने पर उनके पास से बांग्लादेशी मुद्रा-200 टका, मोबाइल फोन-02, वायर कटर-01 और आयरन d-01 बरामद हुआ। पकड़े गए भारतीय नागरिकों को जब्त मवेशियों के साथ पीएस कोतवाली को सौंप दिया गया है । वहीं दूसरी ओर बीएसएफ उपरोक्त के अनुसार दिनांक 03 व 04 मई 2024 तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा पहरियों ने अपने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 16 मवेशी और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया । जब्त किये गये सामान की कुल कीमत 2,36,537/-रूपये है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं राष्ट्रीय विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।