भोजपुरी एसोशियेसन ऑफ़ इंडिया ने मनाया होली मिलन समारोह
एनई न्यूज़ भारत गोरखपुर : आई गईले चइत महीनवां हो रामा “भाई” का होली मिलन समारोह। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर भोजपुरी एसोशियेसन ऑफ़ इंडिया द्वारा "भाई" का होली मिलन समारोह पादरी बाज़ार स्थित पुष्पवाटिका में रंग गुलाल एवं गीत गवनई के साथ संपन्न हुआ ,कार्यक्रम में पवन पंछी , वीर सेन सूफ़ी ने पारंपरिक होली गीत एवं नृत्य से माहौल को होली के रंग में रंग दिया । इस कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद रवि किशन शुक्ला साक्षी बने। भाई के संरक्षक मनीष अग्रवाल एवं ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभी अतिथियों को अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया। लखनऊ से आए सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार रवि सारस्वत ने अपने हास्य एवं नृत्य के भाव भंगिमा से सबको भाव विभोर कर दिया । शिवेंद्र पांडेय के सफल संचालन में भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव के फगुआ और चैता गीत पर उपस्थितजन खूब ठुमका लगाया । स्वीटी सिंह ,अंजना लाल , नीरज सिंह, सारिका राय,सुमन वर्मा और अविका श्रीवास्तव ने उलारा प्रस्तुत किया, हृदया त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया होली खेलन आये श्याम. कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर ,सदर सांसद रविकिशन , महामण्डलेश्वर कंकेश्वरी नंदगिरी , डॉ रूप कुमार बनर्जी , पवन कुमार मिश्र , डॉ सुरेश ,राकेश सारस्वत , सत्यब्रत लाल , राकेश मोहन,शिवेश चतुर्वेदी , मोहित चतुर्वेदी , ध्रुव श्रीवास्तव ,ब्रिजेंद्र नारायण ,डॉ संजयन त्रिपाठी , भानु मिश्रा , मोबाइल बाबा सहित तमाम लोग उपस्थित थे , संगत में उत्तम मिश्रा, मो शकील , बँटी बाबा , अंकुश थे। जहां लोक गायक अपनी गीत प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। देखा जाए एक तरीके से पुरानी परंपराओं को आगे बढ़ने का भी काम कर रहे है लोक गायक।