कार्यक्रम में शक्ति वाहिनी ने भी निभाई अहय भागेदारी न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना
दक्षिण बंगाल के सीमांत के अंतर्गत 08 वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने सीमावर्ती गांव पथुरिया के राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों और ग्रामीण महिलाओं को बाल अपराध और मानव तस्करी के प्रति जागरूक करने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सीमा चौकी चौहटिया, 68वीं वाहिनी के इलाके में आयोजित हुआ। बीएसएफ की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और शक्ति वाहिनी एनजीओ के सदस्यों ने स्कूल के छात्र–छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं को बाल मजदूरी, बाल विवाह, लिंग भेद, मानव तस्करी जैसे अपराधों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूल के 5 शिक्षकों, 30 छात्र–छात्राओं और 60 ग्रामीणों ने भाग लिया। दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी डीआईजी ए के आर्य ने बताया कि बीएसएफ विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर सीमावर्तियों के बीच समय–समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने बताया की इन कार्यक्रमों से स्कूली बच्चों को इस तरह के गंभीर अपराधों के बारे में जानकारी मिलती है।