कोरोना संकट, चाय की फैक्ट्री में लूट

कोरोना संकट, चाय की फैक्ट्री में लूट
गार्ड को बंधक बना कर दिया घटना को अंजाम
विरोध करने पर छात्र को गोली मारी, घायल
न्यूज भारत, इस्लामपुर( उत्तर दिनाजपुर) कोरोना संकट काल में पुलिसकर्मियों की व्यस्तता का फायदा उठाकर अपराधी लुटेरों ने बेखौफ होकर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के माटिकुंडा दो नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत बीजबाड़ी में स्थित टीएन चौधरी चाय फैक्ट्री में लुटेरों ने गार्ड का हाथ पैर बांधकर जमकर लूटपाट की। लूट का विरोध करने पर फैक्ट्री के प्रबंधक के 15 बर्षीय पुत्र अंकित खाकी को गोली मारकर घायल कर दिया और फायर करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार भोर में चार लूटेरे टीएन चौधरी चाय फैक्ट्री में घुसे और सबसे पहले गार्ड का हाथ पैर बांध दिया, और कार्यालय के गेट का ताला तोड़कर घुसे और सबसे पहले सीसीटीवी बंद किया और हार्ड डिस्क निकाल दिया। चाय फैक्ट्री के निदेशक मंडल के शुभांकर चौधरी ने बताया कि लुटेरे सबसे पहले कार्यालय में लूटपाट की, उसके बाद उपर प्रबंक अमृत खाकी के कमरे में घुसे। लूटपाट के दौरान प्रबंक का पुत्र अंकित ने विरोध किया, तो लुटेरों ने गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुत्र को घयल देख पिता और दादी गए। जिसके बाद चारों लुटेरों ने नकदी, आभूषण, एटीएम आदि लुटकर फायर करते हुए फरार हो गए। घायल अंकित को सबसे पहले इस्लामपुर सवडिविजन अस्पलात लाया गया, जहां स्थिति खराब होने पर सिलीगुड़ी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घटना के बावत चाय फैक्ट्री के प्रबंक अमृत खाकी ने कहा कि बदमाश सीढ़ी से चढ़कर घर में घुसे थे।