सीमा के गांवों के सहयोग के लिए हम तैयार हैंः सीएस तोमर
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः बीएसएफ देश की सीमाओं की रखवाली के साथ-साथ सीमा क्षेत्र के गांव के सुखदुख में हमारे जवान सदैव तत्पर रहते है। वहीं हमारे जवान सेवा, सहयोग के लिए चलाए जा रहे सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत हम उनके जरूरतों को पूरा करने के प्रयास करते हैं। इसी कार्यक्रम के तहत आज बीएसएफ 21 बटालियन के सिविक एक्शन कार्यक्रम सराहनीय रहा है और जरूरतमंदों के बीच उनके जरूरत की सामग्री देकर हमें सुखद अनुभूति हो रही है। उक्त बातें बीएसएफ सिलीगुड़ी सेक्टर उपमहानिरीक्षक परसुराम ने बोनापारा में आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उधर डीआइजी ने अपने निरीक्षण के दौरान बीएसएफ 21 के बार्डर मैनेजमेंट की सराहन किया है । इस दौरान शुक्रवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बीएसएफ 21 के सीओ सीएस तोमर ने कहा कि हम जहां एक तरफ सीमाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से चौकस रहते हैं। वहीं दूसरी ओर सीमांत पर बसे गांवों की सुरक्षा और उनके सुख्दुख में साथ रहते हुए उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाता है। अपने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बोनापारा में शारीरिक रूप से विकलांगों को ट्राइसाइकिल, पानी की टंकियों, आरओ प्लांट के उनके जरूरत के सामनों को वितरित किया गया। वहीं बीएसएफ 21 बीएन बीएसएफ ने बोनापारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल को एक कंप्यूटर लैब भी प्रदान किया और इस अवसर पर बीएसएफ के जवान व अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहते हैं।
उधर, सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल द्वारा मोबाइल एटीएम कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी 2022 को बीओपी पनीसाला के सामान्य सीमावर्ती क्षेत्र में सिविक एक्षन कार्यक्रम के तहत बीएसएफ जलपाईगुड़ी सेक्टर मुख्यालय की 148वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक मोबाइल एटीएम कार्यक्रम का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक, जलपाईगुड़ी के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम का आयोजन तारबंदी के आगे स्थित गांव हरिकामत की सीमावर्ती आबादी को मोबाइल एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने की सुविधा के लिए किया गया। ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल की अभिनव पहल की बहुत सराहना की और भविष्य में भी नियमित अंतराल पर सीमावर्ती गांवों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने का अनुरोध भी किया।