कर्तव्यों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी व निष्ठा से निभाएं जवानः अजय सिंह

उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सभी बीओपी पर फहरा तिरंगा

सीमा सुरक्षा बल द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः सीमा सुरक्षा बल ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सभी बीओपी संबंधित पदाधिकारियों ने तिरंगा फहराकर देश के आजादी के जश्न को और बेहतर बना दिया है। उत्तर बंगाल के सीमांत मुख्यालय से लेकर बीओपी तक गणतंत्र दिवस की धूम रही।  26 जनवरी 2022 को, भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल  फ्रंटियर के महानिरीक्षक अजय सिंह ने सीमा सुरक्षा बल की 135 बटालियन की सीमा चौकी बारानन्दी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर सीमा पर तैनात जवान, ग्रामीण तथा छात्र भी उपस्थिति थे। इस अवसर पर महानिरीक्षक ने गणतंत्र दिवस की सीमा सुरक्षा बल के जवानों, उनके परिवार वालों, ग्रामीणों तथा छात्रों को शुभकामनाएं दी। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि देश की सीमाएं हमेशा किसी भी बाहरी आक्रमण से सुरक्षित रहें। उपरोक्त के अलावा, डॉ निर्मल कुमार, महानिरीक्षक (चिकित्सा) ने 26 जनवरी 2022 को सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल, कदमतला परिसर में सीमांत मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय, 176 बटालियन और कंपोजिट अस्पताल, कदमतला के  अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और अन्य कर्मी उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी कर्मियों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा बॉर्डर गार्ड  बांग्लादेश को सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सीमा चौकियों द्वारा  मिठाई भी भेंट की गई। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमावर्ती आबादी के बीच मिठाइयां भी बांटी।