सीमा व पर्यावरण दोनों की सुरक्षा जरूरी :वाईबी खुरानिया

अपर महनिदेशक, बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर की ऑपरेशनल  तैयारियों की समीक्षा की

आईजी ने दी सीमाओं की आपरेशनल जानकारी, परिसर क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए लगाए पौध

पवन शुक्‍ल, सिलीगुड़ी

भारत-बंगलादेश की अंर्तराष्‍ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा सबसे अहम है। अवैध घुसपैठ खुली सीमा के रास्‍ते होने वाली तस्‍करी पर हमारे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवाना निरंतर बखूबी निभा रहे हैं। जवानों और अधिकारियों के बेहतर तालमेल से सीमा पार व भारत के क्षेत्र के तस्‍करों के हौसले पस्‍त हो रहे हैं। इसका मुख्‍य कारण है कि समय-समय पर सीमाओं की वर्तमान संरचना पर अधिकारियों और जवानों का बेहतर ताल मेल है। जिसके कारण सीमा पर तस्‍करी और अवैध घुसपैठ पर नकेल कसी जा रही है। जवानों की इस बेहतर कार्यशैलीख्‍ सर्तकता व सजगता का परिणाम आज बेहतर निकल रहा है। उक्‍त बातें बीएसएफ पूर्वी क्षेत्र के अपर महानिदेशक वाईबी खुरानिया ने कही। श्री खुरानिया ने अधिकारियों के साथ आपरेशनल जानकारी के बाद बीएसएफ कदमतला के परिसर का निरीक्षण करते हुए एक पौध भी लगाए और कहा कि देश के सीमाओं की सुरक्षा जितनी अहम है उतना ही देश में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण है। हम सीमा की बेहतर निगरानी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर बेहतर कार्य करने की जरूरत है।

मालूम हो कि 15 सितंबर 2021 को, वाई बी खुरानिया, आई.पी.एस, अपर महानिदेशक, पूर्वी कमान, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, कदमतला में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा पर वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य तथा उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पहुंचे। अपर महानिदेशक महोदय का स्वागत रवि गांधी, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर तथा सीमा सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। 16 सितंबर 2021 को, रवि गांधी, महानिरीक्षक ने भारत बांग्लादेश सीमा पर उभरती चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। अपर महानिदेशक महोदय ने फ्रंटियर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न ऑपरेशनल तथा प्रशासनिक मामलों पर चर्चा की और सीमा पार अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों की नापाक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चौबीसों घंटे सीमा पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। अपर महानिदेशक ने सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के द्वारा सीमाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा सुरक्षा बल एक सराहनीय काम कर रहा है और प्रभावी रूप से भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा कर रहा है और इसके साथ ही बल के समग्र सुधार के लिए कई कल्याणकारी उपाय भी कर रहा है। अपर महानिदेशक महोदय ने सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल के कदमतला परिसर का दौरा भी किया और द्रोणाचार्य स्टेडियम के पास स्थित नक्षत्र वन में एक पौधा भी लगाया।