बड़हलगंज पुलिस ने फर्जी डीआइजी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मनोज मिश्रा, बड़हलगंज गोरखपुरः  गोरखपुर के बड़हलगंज थाना के महादेवा मुहल्ला निवासी राहुल पान्डेय पुत्र शिवबिहारी पांडेय नामक व्यक्ति काफी लम्बे समय से अपने को डीआइ जी व कमिश्नर बता कर पुलिस विभाग में प्रमोशन, स्थानांतरण, व नियुक्ति के लिए रूपये लेकर ठगी करता था। जिसे पुलिस ने गिफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त बातें थाने पर प्रेस कान्फ्रेंस कर क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव बिंद ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति अपने को पुलिस उप महानिरीक्षक बिहार ओ पी मिश्रा व डिप्टी कमिश्नर लखनऊ व अपने को जनता सेवक उत्तर प्रदेश बनकर उच्च अधिकारीयों को फोन कर अमर्यादित भाषा बोलता था, तथा गलत कार्य के लिए दबाव बनाता था। वहीं बडहलगंज पुलिस को भी फोन कर प्रमोशन का प्रलोभन देने लगा था । जैसे ही बडहलगंज पुलिस को इसके बारे में पता चला बडहलगंज कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने अपनी टीम के साथ वाहन चैकिंग के दौरान पंजाब नेशनल बैंक बड़हलगंज के सामने सोमवार को रात 8 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान वह टूट गया व विस्तार से अपने गुनाह को बताया, इस घाटन के बाद पुलिस की टीम लगातार पूछताछ में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला ने उक्त जालसाज के विरूद्ध गोला तहसील क्षेत्र में बडहलगंज थाना क्षेत्र में मुअस• 174/20 धारा 419,420,467,468,474, 465 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए फर्जी डीआइजी व डिप्टी कमिश्नर बनकर फोन से धमकी व धन उगाही करने के मामले में बडहलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।