शोपियां में सेना को बड़ी कामयाबी, तीन आतंकी ढेर

अब यहां आतंकियों की संख्‍या सिंगल डिजिट: डीजीपी

न्‍यूज भारत, नई दिल्‍ली: सेना को दक्षिणी जम्‍बू काश्मिर के शोपियां में सोमवार की रात बड़ी कामयाबी मिली है। एक मुठभेंड में तीन आतंकियों को जहन्‍नुम में पहुंचा दिया है। जिसमें एक हिजबुल का टाप कमांडर भी मार गिराया गया, तीनों के शव को सेना ने रिकवर कर लिया है। सुरक्षा बल ने पिछले दस दिनों मे हुए पांच मुठभेड़ में 17 आतंकियों को जहन्‍नुम पहुंचा दिया। मालूम हो कि पाक की नापक हरकत को जवाब सेना पूरी तरह से दे रही है। सेना में सीमा पर भी पाकिस्‍तान को उनकी गोलाबारी का कररा जवाब दे रही है। मालूम हो कि सेना के जवाब से बैखलाएं पाककिस्‍तान में अपनी नापाक हरकत करने की कोशिश कर रहा है। हलांकि आज की मुठभेड़ के बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि अगर घाटी में कोई हथियार उठाता है तो उसे सिर्फ मौत मिलेगी. जम्मू कश्मीर के शोपिंया में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इसमें सुरक्षाबलों ने हिजुबुल के टाप कमांडर को ढेर कर दिया है अब यहां आतंकियों की संख्‍या सिंगल डिजिट में रह गई।