राजेश सिंह, कौड़ीराम (गोरखपुर): भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा चलाये जा रहे परिवार जन सम्पर्क अभियान के तहत, बाँसगाँव विधायक डॉ विमलेश पासवान ने जिला कार्य समिति के सदस्य राजेश सिंह "राजन" के आवास पर पहुँचकर भाजपा के कार्यकर्ताओं से सप्रेम मुलाकात कर जानकारी प्राप्त किया,और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्रक की चर्चा किये,और उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण हुए।माननीय मोदी जी ने विकास की गंगा बहाई,आज पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पीड़ित है, मजदूरों को घर तक पहुँचाने की व्यवस्था और उनके राहत सामग्री की व्यवस्था कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को उचित चिकित्सा व्यवस्था देश और प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया।
भरवलिया गांव में बोल्डर पीचिंग का कार्य नये सिरे से: क्षेत्रीय विधायक डॉ विमलेश पासवान ने बताया कि कौड़ीराम क्षेत्र के भरवलिया गांव के कटान स्थल पर बोल्डर पीचिंग का काम शुरू हो गया है। कटान स्थल से लगभग 132 मीटर तक संवेदनशील स्थान है, जिसका पीचिंग और बोल्डर का कार्य हो रहा है।जिसमें सरकार द्वारा 4 करोड़ 92 लाख रुपये के लागत से कार्य शुरू हुआ है। बाढ़ आने से पहले ये कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इस बंधे से भरवलिया गांव समेत आसपास के गांवों की सुरक्षा होगी। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश सिंह"राजन" ने कहा कि भरवलिया बंधे का पीचिंग और बोल्डर का कार्य जो विधायक जी द्वारा कराया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है। जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है। क्योंकि बाढ़ के पानी के कारण भरवलिया का आधा गाँव बाढ़ में विलीन हो गया। डॉ विमलेश ने बताया कि एन. एच. 29 का छुटा भाग (चवरियां से सोहगौरा तक )निर्माण कार्य भी पूरा होगा। जो गड्ढे बन गये थे उनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। मौके पर कौड़ीराम मण्डल अध्यक्ष अनिल दूबे, मण्डल महामन्त्री प्रकाश पाण्डेय,अजय सिंह पूर्व प्रधान हरैया,मण्डल उपाध्यक्ष सूर्य नारायण नायक,दयाशंकर राय,विधायक प्रतिनिधि संजीव पासवान,युवा मोर्चा से मनोज तिवारी,निखिल सिंह,सात्विक सिंह,विपुल शुक्ला आदि मौजूद थे।