सीमा पर एक गिरफ्तार, मवेशी, गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थ जब्‍त

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल ने 29 अगस्त 2021 को, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ सीमा चैकी चाकगोपाल के सीमा प्रहरियों समेत अन्‍या बटालियनों ने सीमा एक व्‍यक्ति को जहां गिरफ्तार किया है। वहीं तस्‍करी की अन्‍य नशीले पदार्थ को जब्‍त कर कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस को सौंप दिया है। उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 01 भारतीय नागरिक नूर आलम मंडल (25 वर्ष) पुत्र अब्दुल अजाद मंडल, निवासी ग्राम-गरना, पुलिस स्टेशन-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को उस समय गिरफ्तार किया जब वह गैर कानूनी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तारबंदी के नजदीक संदिग्ध अवस्था में नशेली वस्तुओं का घुसपैठ की इरादा से घुम रहा था । उसके पास से 05 किलोग्राम गांजा तथा 40 बोतले एस्कफ कफ सिरफ बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त सामान के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन हिली को सौंप दिया गया है।

जबकि दूसरी ओर  30 अगस्त 2021 को राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा तस्करी और घुसपैठ के नापाक इरादों को अंजाम देते हुए, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरीयों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया तथा विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 47 मवेशी, 10 किलोग्राम कैनबिस (गांजा) 04 बोतल फेनसिडाईल, 40 बोतल एस्कफ कफ सिरफ और अन्य विविध वस्तुएं जब्त किया। जब्त किए गए वस्तुएं की कुल कीमत रू.5,31,388/- आकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरीयों ने उस समय जब्त किया, जब तस्करों ने इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।