लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ सिटीजन क्राउन ने आयोजित की रक्तदान व नेत्रदान जागरूकता शिविर
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: आज लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजन क्राउन ने एसएफ रोड में स्थित सिद्धि विनायक भवन में एक रक्तदान शिविर तथा नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पुरुषों तथा महिलाओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को जलपान के साथ ही उन्हें मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि इस रक्तदान शिविर के साथ ही नेत्रदान जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें नेत्रदान के नियम कायदे तथा आंखों की टेस्ट के लिए भी व्यवस्था की गई थी। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजन क्राउन DIST 322F की सचिव मनीषा सुराना ने बताया कि मरने के बाद भी लोगों की आंखें जिंदा रहेगी। वह किसी को जीवन देखने का किसी की आंखों की रोशनी बनने का सपना पूरा करेंगे। रक्तदान के साथ-साथ हम लोगों ने नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। ताकि लोग आगे आए और अपनी आंखों का दान करें ताकि जो अपनी आंखों से देख नहीं सकते उन्हें आंखों की रोशनी मिले। मनीषा सुराणा ने बताया कि हम लगातार अपनी संस्था की तरफ से सामाजिक कार्य करते रहते हैं हमें लोगों का सहयोग भी प्राप्त होता है। आगे भी हम लगातार सामाजिक मूलक कार्य करते रहेंगे। इस शिविर में लायंस क्लब आफ सिलिगुड़ी सिटीजन क्रॉउन की सभापति रोमी चिरानिया कोषाध्यक्ष सुनीता बाजोरिया साथ ही पुनीता अग्रवाल,पुनम अग्रवाल,उमा अग्रवाल,निलम लोहिया, शशि सिंघी, कविता अग्रवाल आदि उपस्थित थी मौजूद थीं।
इस अवसर पर गरिमामय उपस्थिति रही लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 एफ के द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन हेमंत अग्रवाल , GLT कोर्डिनेटर लायन विष्णु केडिया,लायन शांतनु केडिया, लायंस तराई के अध्यक्ष, ब्लड डोनेशन कैंप चैयरमैन आदि की। सभी ने सिटीजन क्राउन के सेवा कार्य की प्रशंसा की।