न्यूज भारत, कोलकाताः बंगल के राज्यपाल ने तृणमूल नेताओं पर झूठ बोलने के मुद्दे पर बचाव करने के लिए राजनीतिक मैनेजमेंट का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून के शासन के लिए मैं धर्मयुद्ध करता रहूंगा। इसके लिए कोर्इ मुझे निशाना बनाता है तो बनाए। उक्त बातें बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने एक ट्वीट में लिखा है। उन्होनें कहा कि सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने हमारे राज्य के मानव शरीरों को जिस निर्दयी तरीके से घसीटे जाने के बर्बर पर माफी मांगने की बजाय, एक जैसे ट्वीट करना शुरू कर दिया है। यह कैसी विडंबना है.! वहीं अपनी छवि को लेकर सतर्क रहनेवाले दिनेश त्रिवेदी जैसे नेता भी इसी 'आइपैक' की राह पर चलने लगे हैं। कैसे जीवन भर की कमाई छवि एका-एक पलट जाती है। मैं किसी के लिए गोपनीयता भंग नहीं करूंगा, जिससे उथल-पुथल हो सकती है। दूसरे ट्वीट में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए लिखा कि राज्य के लोगों की सेवा करने का मेरा संकल्प, मुझे इस तरह की स्ट्रीट स्मार्ट हरकतों से डिगाया नहीं जा सकता है। मैं बंगाल की खोई हुई महिमा को हासिल करने की दिशा में काम करूंगा और राष्ट्र के शिखर पर इसकी जगह बनाने के लिए काम करूंगा। पूरी ऊर्जा के साथ मैं बंगाल में कानून के शासन के लिए धर्मयुद्ध करूंगा। उल्लेखनीय है कि कुछ मरीजों के क्षत-विक्षत शवों को अंतिम संस्कार के लिए कोलकाता नगर निगम के वाहन में अमानवीय तरीके से रखते हुए दिखाये जानेवाला वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि इसे बाद में राज्य सरकार, संबंधित विभाग एवं तृणमूल के नेताओं ने फर्जी बताया। इस मुद्दे पर राज्यपाल व विपक्षी दल लगातार राज्य सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।