सीमा पर 1 भारतीय गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्‍त

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा पर लगातार चौकसी के कारण तस्‍करों के मंसूबे पस्‍त हो रहे हैं। इसी दौरान 21 अगस्त 2021 को पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ ने सीमा चैकी अप्टियार के सीमा प्रहरियों ने कार्यवाही करते हुए 01 भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की पहचान बिनॉय कृष्ण मोहन्तो, पुत्र काला चंद मोहनतो, निवासी ग्राम-घासुरिया, सीमा पर (गेट के पास) को उस समय पकड़़ा गया।  जब वह अपने मोटर साइकिल से कैविटी में एस्कफ सिरप ले जा रहा था। एक मोटर साइकिल नंबर-डब्ल्यूबी 62 एफ 9151, 07 एस्कफ सिरप, पैन कार्ड और भारतीय सिम के साथ मोबाइल फोन जब्त किया गया है । मालूम हो कि उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व सीमा पर जवानों के हौसले बुलंद है। जिसके कारण तस्‍करों की हालत बदतर हो गई है।

गिरफ्तार ने पूछ-ताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि यह एस्कप सिरप बालूरघाट से खरीदा था और अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए उसे ग्राम घसुरिया में बेचने जा रहा था। जब्त सामान के साथ गिरफ्तार भारतीय नागरिक को करीब पुलिस स्टेषन हिली को सौंपा दिया गया है । 21 अगस्त 2021 तक उत्तर बंगाल सीमान्त सीमा सुरक्षा बल अधीन बटालियनों की सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान के तहत राश्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा तस्करी के अपने नापाक इरादों के प्रयासों को विफल करते हुए विभिन्न सीमा चैकियों ने 44 मवेशी और अन्य विविध वस्तुओं को जब्त किया गया जिसकी कुल कीमत लगभग रू.5,81,981/- आंकी गई है ।