अंर्तराष्ट्रीय सीमा उलंधन, 2 भारतीय और 01 बांग्लादेशी गिरफ्तारी
भारी मात्रा में तस्करी की वस्तुएं जब्त, 148 पशुओं की हुई बरामदी
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत-बंगलादेश की अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर अवैध घुसपैठ और तस्कारी के प्रयास को सीमा सुरक्षा बल के जवान निरंतर असफल कर रहे हैं। उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में जवानों के हौसले मस्त है। जबकि सीमा पार व सीमा के भीतर तस्करों के साथ अवैध घुसपैठ करने या कराने दलालों के हौसले पस्त हो रहे है। जवानों के हौसलों की उड़ान का अंदाजा इसी से लगता है कि हर घुसपैठ की कोशिश जहां नाकमा हो रही है। वहीं तस्करी सामान के साथ 148 पशुओं की बरामदी से जवानों के हौसले देश की रक्षा में पूरी तरह मुस्तैद है।
बीएसएफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 17 अगस्त 2021 को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल के अंर्तगत सीमा चौकी काकरमनी के सीमा प्रहरियों ने पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 01 भारतीय नागरीक जाकीर हुसैन (26 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय उसमान शेख, निवासी जुलाविटोला, पुलिस स्टेशन-भुटनी, जिला-मालदा (पश्चिम बंगाल), को उस समय पकड़ा। उसकी गिरफ्तारी जब हुई जब वह गैर कानुनी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत में प्रवेश किया । पकड़े गये उक्त भारतीय नागरीक से आधार कार्ड, पेन कार्ड, पहचान पत्र, भारतीय मुद्रा 112/- एवं बांग्लादेशी टका 70 जब्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त सामान के साथ नजदिकी पुलिस स्टेशन करनदिघि को सुर्पुद किया गया है। इसी क्रम में सीमा चैकी परियाल के जवानो ने दिनांक 13 अगस्त 2021 को 01 भारतीय नागरीक पवित्र राय (26 वर्ष) पुत्र आरर राय, निवासी बागानपाड़ा, पुलिस स्टेशन-पलशा, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), को उस समय पकड़ा जब वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा तारबंदी के पास संदिग्ध अवस्था में घुम रहा था । गिरफ्तार व्यक्ति को नजदिकी पुलिस स्टेशन रायगंज को सुर्पुद किया गया है ।
वहीं दूसरी ओर सीमा चैकी महादेव के सीमा प्रहरियों ने 17 अगस्त 2021 को 01 बांग्लादेशी नागरीक माहुवर रहमान (60 वर्ष) पुत्र जाहिउद्दिन, निवासी पुर्वा खुड़ामारा, पुलिस स्टेशन-जलडांगा, जिला-निलफामारी (बांग्लादेश), को उस समय पकड़ा गया। जब वह अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत में प्रवेश किया । सद्भावना संकेत के रूप में फ्लैग मीटिंग के दौरान पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को बार्डर गार्ड बांग्लादश को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि 13 अगस्त से 18 अगस्त 2021 के बीच में उत्तर बंगाल सीमान्त सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनों की सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया। जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा तस्करी के नापाक इरादों के प्रयासों को विफल करते हुए विभिन्न सीमा चैकियों ने 148 मवेशी, 147 बोतलें फेंसेडिल, 99 बोतल एम के डाईल, 140 बोतल कुफीडाईल, 1.2 किलोग्राम गांजा और अन्य विविध वस्तुओं को जब्त किया गया। बरामद तस्करी के सामान की कुल कीमत लगभग रू.14,54,196- आंकी गई है।