जश्ने आजादी 75@ इंडिया

इंडिगो रेजीडेंसी में  महिलाओं ने किया  घ्‍वजारोहण, गाए राष्‍ट्रगान

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : देश आज अपना 75वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्‍वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की धूम सरकारी कार्यालय, के अलावा गली मुहल्‍लों के बीच बच्‍चों के सभी लोगों ने लोगों ने बड़ी धूम-धाम से मनाया। ऐसे में सालुगाढ़ा जिला परिषद रोड पर स्थित इंडिगो रेजीडेंसी में स्‍वतंत्रता दिवस की धूम रही। पूर परिसर को जहां झंडे से सजाया गया था। इस बार इंडिगो ने ध्‍वजा रोहण के लिए देश की आधी आबादी को समर्पित किया गया था। पूरे ध्‍वजारोहण के कार्यक्रम को सोसाइटी की महिलाओं ने अनोखे अंदाज में मनाया।

इंडिगो में सबसे बेहतरिन यह रहा कि सोसाइटी की बुजुर्ग महिलाओं में लक्ष्‍मी देवी व अनुराधा प्रधान के हाथों ध्‍वजारोहण किया गया। वहीं सोसाइटी की कर्मठ कार्यकर्ता रत्‍ना को सम्‍मान देते हुए सोसाइटी ने ध्‍वजा रोहण के तीसरी अतिथि चुना गया था। ध्‍वाजा रोहण के दौरान तीनों ने ध्‍वज को फहरकार भारत माता के जयकारे लगाए। इसके बाद राष्‍ट्र गान गा कर पूरी सोसाइटी के माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। सबसे अहम बात यह रही रही बच्‍चे जहां इसमें खूब आनंद उठा रहे थे, वहीं महिलाओं की भागीदारी को लोगों ने खूब सराहा। आजादी के इस पर्व पर सोसाइटी के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और हर्षो उल्‍लास के साथ देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ को धूम-धाम से मनाया।