न्यूज भारत, कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल ने मुर्शिदाबाद जिला के सीमावर्ती इलाके में तैनात बीएसएफ की 35 वीं बटालियन की सीमा चौकी डीएमसी की है जिसमें तस्कर बांग्लादेश से भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर नशीला पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में थे। लेकिन बीएसएफ के जवानों की चौकसी और चाक चौबंद व्यवस्था के कारण उनकी कोशिश नाकाम हो गई और ढाई किलों मादक जब्त करने में सफलता हासिल की है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 13 अगस्त, 2021 बीएसएफ की सीमा चौकी डीएमसी के जवानों ने इलाके में एक एम्बुश लगाया गया था। उसी दौरान रात लगभग 22.45 बजे जवानों ने तस्करो की संदिग्ध हरक़त देखी। जवानों को अपनी तरफ आता देख तस्कर समान छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इलाके की अच्छे से तलाशी लेने पर जवानों ने लगभग 2.5 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया। जब्त नशीले पदार्थ को अग्रिम कानूनी करवाई के लिए लालगोला पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। सतीश कुमार डोगरा, कमांडिंग ऑफिसर, 35 वीं बटालियन ने अपने जवानों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमारे जवान इलाके में तस्करी को पूरी तरह से रोकने की प्रतिबद्ध हैं। जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से ही पूरे इलाके में तस्करी को रोकना संभव हो सका है।