बीएसएफ 148 को मिली सफलता, आठ धराए, विदेशी मुद्र जब्‍त

सीमा के उलंघन में 6 बांग्लादेशी एवं 2 भारतीय नागरिकों को किया गिरफ्तार, तस्‍करी के सामन हुए जब्‍त

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की लगातार चौकसी और सर्तकता का परिणाम अब भारत-बंगलादेश की अंर्तराष्‍ट्रीय सीमा पर दिखने लगा है। अधिकारियों के कुशल नेतृत्‍व और जवानों की सर्तकता ने कूचबिहार जिले के कुचलीबाड़ी से बीएसएफ की 148 बटालियन ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने में जहां 6 बंगलादेशी को गिरफ्तार किया है। वहीं सीमा पर अवैध गतिविधियों में लिप्‍त होने के आरोप में 2 भारतीयों को भी दबोचा है। वहीं इनके पास से कई देशों की मुद्रा भी बरामद हुई है।

बीएसएफ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि 11 अगस्त 2021 को पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल के अंर्तगत 148 वीं वाहिनीं के सीमा चैकी बी. एस. बाड़ी के सीमा प्रहरी अपने नियमित चौकसी पर तैनात थे। उसी दौरान उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में खुफिया शाखा से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 06 बांग्लादेशी नागरीक व दो भारतीयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में  बादल (35 वर्ष) पुत्र गफुर, अमीर खान (24 वर्ष) पुत्र हाबी, मुनीर शेख (36 वर्ष) पुत्र सुरत अली, मिजारूल बैद(31 वर्ष) पुत्र हायात बैद, आरीफ (32 वर्ष) पुत्र सामद, वसीम बैद(40 वर्ष) पुत्र निसफार बैद, सभी के सभी निवासी गांव-पार सिंघारा, पुलिस स्टेशन-सिंघारा, जिला-नाटोर, (बांग्लादेश)  के रहने वाले हैं। वहीं 02 भारतीय नागरीकों की पहचान कमल राय (28 वर्ष, ड्राईवर) पुत्र विष्णु राय निवासी गांव-116 उपेनचैकी, पुलिस स्टेशन-कुचलीबाड़ी, जिला-कुचविहार, (पश्चिम बंगाल) एवं चन्दन राय (24 वर्ष, खलासी) पुत्र भवीन्द्र नाथ राय निवासी गांव-120 जामालदा बालापुखरी, पुलिस स्टेशन-कुचलीबाड़ी, जिला-कुचविहार, (पश्चिम बंगाल) बताया है। इस सभी को उस समय पकड़ा गया जब वे गैर कानूनी तरिके से अंर्तराष्‍ट्रीय सीमा को पार करके टाटा एस मेजिक वाहन संख्या न0 डब्ल्यू बी 63 9553 में सवार थे । पकड़े गये उक्त बांग्लादेशी एवं भारतीय नागरीकों से भारतीय मुद्रा 24,875/-, 06 मोबाईल फोन, 02 आधार कार्ड, मलेशिया के 5 सेन का एक सिक्का और दक्षिण अफ्रीका के 5 रैंड का एक सिक्का, कुछ हर्वाल दवाईया (जड़ी-बूटी) जब्त किया गया । गिरफ्तार व्यक्तिओं को जब्त सामान के साथ नजदिकी पुलिस स्टेशन मेखलीगंज को सुर्पुद किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर 12 अगस्त 2021 को उत्तर बंगाल सीमान्त सीमा सुरक्षा बल अधीन बटालियनों की सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान  के तहत राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा तस्करी के अपने नापाक इरादों के प्रयासों को विफल करते हुए विभिन्न सीमा चैकियों ने 15 मवेशी, 125 बोतलें फेंसेडिल, 50 बोतलें एमके डीवाईएल, 48 बोतल एस्कफ कफ सिरप और अन्य विविध वस्तुओं को जब्त किया गया जिसकी कुल कीमत लगभग रू 3,41,866/- आंकी गई है ।